Wed. Dec 4th, 2024
    12 दिसम्बर को हुई बड़ी शादियाँ

    12 दिसम्बर 2018 को केवल ईशा अम्बानी और आनंद पिरामल की ही शादी नहीं हुई है बल्कि कई और बड़ी शादियाँ इसी दिन हुई हैं। 

    ईशा अम्बानी और आनंद पिरामल की शादी इस साल की सबसे बड़ी शादी मानी जा रही है जो 12 दिसम्बर को को हुई है। इस शादी में कई करोड़ डॉलर खर्च किये गए हैं।

    ईशा अम्बानी की शादी
    स्रोत: इन्स्टाग्राम

    और इसी दिन होने वाली दूसरी बड़ी शादी है अभिनेता और हास्यकलाकार कपिल शर्मा की जिन्होंने जालंधर में अपनी मंगेतर गिन्नी चतरथ से शादी की है। यह शादी भव्य थी और पंजाबी रीति-रिवाजों से की गई है।

    कपिल शर्मा की शादी
    स्रोत: इन्स्टाग्राम 

    धारावाहिक ‘इश्कबाज़’ की अभिनेत्री अदिति गुप्ता ने व्यवसायी कबीर चोपड़ा से मुंबई में 12 दिसम्बर 2018 को शादी की है।

    अदिति गुप्ता की शादी
    स्रोत: इन्स्टाग्राम

    एमटीवी रोडीज के विजेता रह चुके रघुराम ने भी अपनी प्रेमिका और मंगेतर नताली से गोवा में 12 दिसम्बर को ही शादी की है। दोनों की सगाई अगस्त 2018 में हुई थी।

    रघु की शादी
    स्रोत: इन्स्टाग्राम

    इसके साथ ही ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अभिनेत्री पारुल चौहान ने चिराग ठक्कर से 12 दिसम्बर को शादी की है। जल्दी ही दोनों एक छोट्टा सा रिसेप्शन समारोह भी आयोजित करेंगे जो उत्तर प्रदेश में पारुल के घर पर होगा।

    पारुल चौहान की शादी
    स्रोत: इन्स्टाग्राम

    और यह सूची यहीं ख़त्म नहीं होती तो आइये आपको बताएं की 12 दिसम्बर को और किस सेलेब्रिटी की शादी हुई है। हम बात कर रहे हैं पूर्व मिस इंडिया और अदाकारा तन्वी व्यास और फ़िल्म अभिनेता हर्ष नागर की। इन दोनों ने भी इसी तारीख़ को शादी कर ली है। अपनी शादी की सूचना तन्वी ने 2 दिसम्बर को इन्स्टाग्राम पर दी थी।

    तन्वी व्यास और harsh nagar की शादी
    स्रोत: इन्स्टाग्राम

    इशा अम्बानी और निक-प्रियंका की शादी के सामने भले ही इन सेलिब्रिटीज की शादी की खबरें छोटी पड़ गई हों पर शादी की खुशियाँ और खूबसूरती किसी भी मायने में उन बड़ी शादियों से कम नहीं है।

    प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने 13 दिसम्बर 2018 को शादी कर ली है इसके अलावा बॉलीवुड और टीवी अदाकारा स्वेता बासु प्रसाद की भी शादी होने वाली है। श्वेता की मेहन्दी समारोह के विडियो देखने के लिए मिले हैं।

    https://www.instagram.com/p/BrUz-HtjrCD/

    https://www.instagram.com/p/BrUvBDpD_TK/

    यह भी पढ़ें: 2.0 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तीसरा सप्ताह: फ़िल्म ने छोड़ा बाहुबली 2 को पीछे

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *