Mon. Dec 23rd, 2024
    सलमान खान फवाद खान

    ‘द लीजेंड ऑफ़ मौला जट’ एक आने वाली पाकिस्तानी ड्रामा फ़िल्म है जिसका निर्देशन बिलाल लशारी कर रहे हैं। फ़िल्म में फवाद खान, हमजा अली अब्बासी, माहिर खान और हुमैमा मलिक मुख्य भूमिका में हैं।

    फ़िल्म का पहला पोस्टर ज़ारी कर दिया गया है। इसमें फवाद खान मौला जट की भूमिका में हैं। फ़िल्म ईद 2019 में रिलीज़ होने वाली है। ‘मौला जट’ को पाकिस्तान की सबसे महत्वाकांक्षी फ़िल्म माना जा रहा है।

    फ़िल्म का पोस्टर यहाँ देखें –

    मौला जट फवाद खान
    स्रोत: ट्विटर

    इसके साथ ही ईद 2019 पर सलमान खान की फ़िल्म ‘भारत’ भी रिलीज़ होने वाली है।

    सलमान और कैटरीना की फिल्म ‘भारत’ 2019 की बहुचर्चित फिल्म है। अली अब्बास के निर्देशन में बन रही फ़िल्म में 60 सालों के विभिन्न समय कालों को दिखाया जाएगा। फ़िल्म में युद्ध के भी कुछ दृश्य हैं। सलमान खान इस फ़िल्म में पांच अलग-अलग अवतारों में नज़र आएँगे।

    ‘भारत’ में दिशा पठानी, नोरा फ़तेहि, तब्बू, जैकी श्रॉफ और वरुण धवन भी हैं।

    भारत सलमान खान
    स्रोत: ट्विटर

    फ़िल्म ‘भारत’ पकिस्तान में भी रिलीज़ की जाएगी। तो इसबार ईद पर दो बड़ी फ़िल्में आने वाली हैं और हम यह कह सकते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर भी इस बार पाकिस्तान और हिन्दुस्तान का मुकाबला होने वाला है।

    और फ़िल्म जगत के दो बड़े खान सलमान खान और फवाद खान आमने-सामने होंगे। अगर फ़िल्म ‘मौला जट’ हिन्दुस्तान में भी रिलीज़ की जाती है तो यह मुक़ाबला यहाँ भी देखने को मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें: ईशा-आनंद और कपिल-गिन्नी ही नहीं 12 दिसम्बर को हुई ये 6 बड़ी शादियाँ, देखें तस्वीरें

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *