Fri. Apr 26th, 2024
    pakistan australia

    टॉनटन, 12 जून (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया ने बुधवार को द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान को 41 रनों से हरा दिया।

    आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 307 रन बनाए थे। पाकिस्तान की टीम 45.4 ओवरों में 266 रनों पर ढेर होकर मैच हार गई।

    पाकिस्तान की तरफ से इमाम उल हक ने 53 और मोहम्मद हफीज ने 46 रन बनाए। कप्तान सरफराज अहमद ने 40 रनों का योगदान दिय। वहाब रियाज ने 45 और हसन अली ने 32 रन बनाए।

    आस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने तीन, मिशेल स्टार्क और केन रिचर्डसन ने दो-दो विकेट लिए।

    इससे पहले आस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर के 107 और एरॉन फिंच के 87 रन बनाए। वार्नर ने 111 गेंदों की पारी में 11 चौके और एक छक्का मारा। फिंच ने 84 गेंदों की पारी में छह चौके और चार चौके मारे।

    पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर ने पांच, शाहीन अफरीदी ने दो, हसन अली, वहाब रियाज और मोहम्मद हफीज ने एक-एक विकेट लिया।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *