आलिया भट्ट ने अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ से की थी। फिल्म में उनके ग्लैमरस किरदार को देखकर लोगों को उनसे कुछ खासा उम्मीदें नहीं थी मगर जब आलिया ने अपनी दूसरी फिल्म के लिए एकदम विपरीत किरदार चुना और उसमे अपने अभिनय से सभी को प्रभावित कर दिया, तब दर्शकों को समझ आया कि आलिया को इतने हलके में लेना व्यर्थ है। ये फिल्म थी “हाईवे” जिसका निर्देशन चहीते निर्देशक इम्तिआज़ अली ने किया था।
Highway has always been a very special film, a story that marked the beginning of our journey as a production house, a story that we wanted to tell & are proud to tell!
It is your film now & we’re glad that the journey continues together #5YearsOfHighway@aliaa08 @RandeepHooda pic.twitter.com/b9TjBN5hAV
— Window Seat Films (@WeAreWSF) February 21, 2019
फिल्म में आलिया ने वीरा त्रिपाठी नाम की लड़की का किरदार निभाया था जिसका अतीत काफी परेशान करने वाला होता है और वह शांति और आज़ादी की तलाश में होती है। फिल्म में उनके विपरीत रणदीप हुड्डा मुख्य किरदार में दिखाई दिए थे। अब जब फिल्म को पांच साल पूरे हो गए हैं तो इन दोनों सितारों ने सोशल मीडिया के जरिये ये दिन मनाया है।
आलिया ने ट्विटर के जरिये, फिल्म से कुछ तसवीरें साझा की और लिखा-“आज ‘हाईवे’ को पांच साल पूरे हो गए हैं। फिल्म और उसकी यादें मेरे दिल के करीब रहती हैं। वीरा को अपना सारा प्यार देने के लिए धन्यवाद। और ‘विंडो सीट फिल्म्स’ का उनके डिजिटल सफ़र पर स्वागत करते हैं।”
It’s #5YearsOfHighway today. The film & its memories remain close to my heart! Thank you for giving Veera all your love!
And let’s welcome @WeAreWSF on their digital journey!#ImtiazAli @RandeepHooda @NGEMovies @utvfilms @TSeries pic.twitter.com/jVggKHVRKv— Alia Bhatt (@aliaa08) February 21, 2019
रणदीप ने भी सोशल मीडिया के जरिये फिल्म के पांच साल पूरे होने के जश्न को मनाते हुए लिखा-“महाबीर निभाने, जीने और इस अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण कहानी का हिस्सा बनने के लिए काफी खास किरदार था। ‘हाईवे’ के पांच साल को ‘विंडो सीट फिल्म्स’ का उनके डिजिटल सफ़र पर स्वागत करते हुए मना रहे हैं।”
Mahabir was a special character to play, to live, in an incredibly important story to be a part of!
Celebrating #5YearsOfHighway by welcoming @WeAreWSF on their digital journey!#ImtiazAli @aliaa08 @NGEMovies @utvfilms @TSeries pic.twitter.com/Ilg4aTdudt— Randeep Hooda (@RandeepHooda) February 21, 2019
फिल्म “हाईवे” को इम्तिआज़ अली ने अपना सबसे अच्छा काम बताया है। फिल्म जब रिलीज़ हुई थी तो उसे हर तरफ से सराहना मिली थी। हालांकि, सीमित स्क्रीन होने के कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म के संगीत को भी काफी पसंद किया गया था जिसे ए आर रहमान ने बनाया है।
फिल्म को साजिद नाडियाडवाला और इम्तिआज़ अली ने मिलकर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और विंडो सीट फिल्म्स के बैनर तले निर्मित किया था।