Tue. Dec 24th, 2024
    जब आयुष्मान खुराना की डेब्यू फिल्म के बाद, ताहिरा कश्यप और उनके रिश्ते में आ गयी थी दूरियां

    आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की जोड़ी सभी को पसंद आती है। कुछ वक़्त पहले, जब ताहिरा कैंसर से लड़ाई लड़ रही थी, तब भी आयुष्मान पूरे समय अपने पत्नी के साथ चट्टान की तरह खड़े रहे। हालांकि, ताहिरा का कहना है कि साथ बनने से पहले, उन्होंने कई बार शादी छोड़ दी थी।

    ‘विक्की डोनर’ के बाद, शादी में आई दूरियों पर ताहिरा ने स्पॉटबॉय को बताया-“मुझे उनके ऑन-स्क्रीन किस करने से दिक्कत थी। मुझे घर पर बैठी बड़ी और मोटी व्हेल की तरफ महसूस हो रहा है। जब आप गर्भवती होते हो तो आपके हॉर्मोन ऊपर-नीचे जाते हैं। यहाँ एक लड़का काफी जवान दिख रहा है और वह एक महिला के साथ रोमांस कर रहा है और ये ऑन-स्क्रीन किस क्या है।”

    AYUSHMANN-TAHIRA

    “हम दोनों बहुत जवान थे। उनमे मुझे साथ लेकर चलने का समय और धैर्य नहीं था और मुझमे समझने का धैर्य नहीं था।एक तरह का डिसकनेक्ट था कि हम उस यात्रा में एक-दूसरे को लेने के लिए एक-दूसरे के साथ नहीं थे। कहीं न कहीं उन्हें पता था कि मैं पागल नहीं बन रही हूँ। और मुझे भी पता था कि वह धोखा नहीं दे रहे हैं। मुझे यह समझने के लिए एक व्यक्ति के रूप में विकसित होना था कि कला क्या है।”

    उन्होंने बताया कि कैसे वह इसे संभाल नहीं पा रही थी। उनके मुताबिक, “मैंने कई बार हार मान ली थी लेकिन उन्होंने नहीं। वह हार नहीं मानते थे लेकिन वह सुधारते भी नहीं थे। हम दोनों कलाकारों और साथी के रूप में बहुत ज्यादा विकसित हुए हैं और हमने एक सफ़र देखा है जिसमे कैंसर भी एक हिस्सा था। जहाँ हम आज हैं, ये अभी सबसे ज्यादा मजबूत है।”

    AYUSHMAN TAHIRA

    करियर की बात की जाये तो, ताहिरा जल्द तनुज गर्ग और अतुल कस्बेकर द्वारा निर्मित फिल्म से निर्देशन की दुनिया में कदम रख रही हैं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा-“ये पूरी मुंबई में शूट की जाएगी। ये ज़िन्दगी का हिस्सा वाली फिल्म है जिसमे 5 लड़कियां होंगी।”

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *