Sat. Nov 9th, 2024
    राष्ट्रपति के वफादार जिम मैटिस ने दिया इस्तीफा

    अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए मंत्रिमंडल को संभालना मुश्किल होता जा रहा है, मंत्रियों का यूं पद छोड़ना डोनाल्ड ट्रम्प के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। डोनाल्ड ट्रम्प के पसंदीदा और अमेरिका के रक्षा सचिव जेम्स मैटिस ने गुरूवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। सीरिया से सैनिकों को वापस बुलाने के मसले पर अमेरिकी राष्ट्रपति और रक्षा सचिव के मध्य तनाव थे।

    28 फ़रवरी अंतिम दिन

    राष्ट्रपति को लिखे पत्र में जिम मैटिस ने कहा कि “यह आपका अधिकार है कि आपके पास एक ऐसा रक्षा सचिव हो जिसके विचार आपके विचारों से मेल खाते हो, इसी कारण यही सही होगा कि मैं अपने पद का त्याग कर दूं।” उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल का अंतिम दिन 28 फ़रवरी, 2019 होगा। प्रशसन के वरिष्ठ अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि जिम मैटिस और राष्ट्रपति की सीरिया मसले और अफगानिस्तान से सैनिकों को वापस बुलाने के मामले में विचार अलग थे।

    https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1075878792168685568

    ससम्मान किया जायेगा सेवानिवृत्त

    डोनाल्ड ट्रम्प के इस फैसले के कारण उनके आलोचक और सांसद हैरतंगेज़ हैं। डोनाल्ड ट्रम्प को इस्तीफे की प्राप्ति के बाद जिम मैटिस का फ़रवरी में सेवानिवृत्त का ऐलान कर दिया है।

    डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान जिम मैटिस ने दो वर्षों तक अपनी सेवाएँ दी हैं और फ़रवरी में उन्हें सम्मान के साथ विदा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिम के पद पर बने रहने के दौरान देश ने काफी तरक्की की है, खासकर खरीद सम्बंधित मामलों मे देश प्रगति कर रहा है।

    https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1075878793393463296

    भारत के समर्थक

    भारत और अमेरिका के मज़बूत रक्षा संबंधों के जिम मैटिस समर्थक थे। सूचना के मुताबिक सीरिया, अफगानिस्तान और अन्य कई विदेशी मामलों पर डोनाल्ड ट्रम्प और जिम मैटिस के मध्य तनाव थे। ट्रम्प प्रशसन से एक और मंत्री ने त्यागपत्र दे दिया है, जिनकी घोषणा राष्ट्रपति ने खुद ट्वीटर पर की है।

    इससे पूर्व विदेश मन्त्री रेक्स टिलर्सन के इस्तीफे की सूचना भी डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीटर पर दी थी। हाल ही में यूएन में स्थायी अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था

    सीरिया विवाद

    डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीटर के जरिये जनता को पैगाम दिया कि हैं सीरिया में आईएसआईएस को शिकस्त दे दी है, मेरे राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान सेना की वहां तैनाती का यही कारण था। 6 दिसम्बर को रक्षा सचिव जिम मैटिस ने कहा था कि अभी इस मसले पर काफी कार्य करना शेष है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *