Mon. Sep 9th, 2024
    अभिनय विश्राम पर आशा नेगी: एक दिन आपके पास सब होगा तो अगले दिन कुछ नहीं होगा

    टीवी अभिनेत्री आशा नेगी को एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में पूर्वी का किरदार निभाने के लिए लोकप्रियता मिली थी। ‘पवित्र रिश्ता’ के बाद, वह शो ‘कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान’ में दिखाई दी थी। उसके बाद से ही, अभिनेत्री कई रियलिटी शो का हिस्सा बन चुकी हैं। और अब इतने लम्बे समय बाद, आशा जल्द बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी के साथ वेब सीरीज “बारिश” से वापसी कर रही हैं।

    इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में, अभिनेत्री से अभिनय से ब्रेक लेने के बारे में पूछा गया कि क्या ये लगातार प्रसिद्धि और पैसे के बिना मुश्किल हो जाता है। आशा ने कहा-“सच बताऊ तो, हां ये मुश्किल हो जाता है। लेकिन पैसे और प्रसिद्धि से ज्यादा, मैंने अभिनय को मिस किया। मेरा मतलब है कि मैं कुछ शूट्स और डांस एक्ट्स कर रही थी लेकिन अभिनय मेरा पहला प्यार है। ऊपर से, इस पड़ाव में मुझे इस खूबसूरत चीज़ का अहसास हुआ कि ज़िन्दगी में कुछ भी स्थायी नहीं है।”

    ASHA

    उन्होंने आगे कहा-“एक दिन, आपके पास सबकुछ होगा और ऐसा भी वक़्त होगा जब आपके पास कुछ नहीं होगा। ये महसूस करना महत्वपूर्ण है कि ख़ुशी सफलता पर निर्भर नहीं हो सकती। जबकि मैंने वास्तव में काम को मिस किया, मैं खुश हूँ कि मुझे ज़िन्दगी के इस अहम तथ्य को सीखने का मौका मिला।”

    ASHA 2

    व्यक्तिगत ज़िन्दगी की बात की जाये तो, वह अपने ‘पवित्र रिश्ता’ सह-कलाकार ऋत्विक धनजानी को काफी सालों से डेट कर रही हैं। दोनों ने साथ में, डांस रियलिटी शो ‘नच बलिये’ भी जीता था।

    ASHA-RITHVIK

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *