Fri. Sep 13th, 2024
    अफगानी सेना का अभियान

    अफगानिस्तान की विशेष सेना ने बीते 24 घंटों में देश में हवाई हमलो से किये अभियान में 60 से अधिक आतंकियों को मार गिराया है। खामा प्रेस ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट जारी का कहा कि “बराकी बराक और लोगर के चरख और वरदक प्रान्त के सैय्यदबाद जिले में जारी अभियान में 29 तालिबानी आतंकियों को ढेर कर दिया था।

    इस हमले में एक तालिबानी कमांडर घायल हो गया है। सूत्रों के मुताबिक अफगान विशेष सेना ने पक्तिका प्रान्त के अहमदाबाद जिले में संदिग्ध हथियारों की खोज के लिए सर्च अभियान शुरू किया था। इसमें एक मैग्नेटिक माइन और 16 माइन कंट्रोलर बरामद हुई थी।

    उन्होंने कहा कि “साइट से बम बनाने का सामान हटा दिया गया है और इसे तबाह कर दिया गया है, ताकि इसका दोबारा इस्तेमाल न किया जा सके।”

    इसके आलावा अफगान सेना ने समंगाम के हाईवे में भी अभियान का संचालन किया था जिसमे चार तालिबानी आतंकियों को मौत के घात उतारा था और अन्य तीन आतंकी जख्मी हो गए थे। ऐसे ही हवाई हमले हेलमंद के नोज़ाद और मूसा कलाह जिलों में भी किये गए थे, साथ ही उरूज़गन प्रान्त के तरिंक शहर में भी 12 चरमपंथियों को मार गिराया था।

    इस कार्रवाई के दौरान तालिबान का रेडियो टावर और एक अन्य आईईडी को भी धवस्त कर दिया गया था। बीते सप्ताह अफगानिस्तान के शहर जलालाबाद की कंस्ट्रक्शन कंपनी में बुधवार को एक फियादीन हमलावर और बंदूकधारी ने हमला कर दिया और 16 कर्मचारियों को मार दिया।

    नांगरहार प्रान्त के गवर्नर के प्रवक्ता ने बताया कि “यह हमला तब शुरू हुआ, जब दो फियादीन हमलावरों ने खुद को कंपनी के बाहर उड़ा दिया और बंदूकधारी ने ओपन फायर शुरू कर दी थी।”

    उन्होंने कहा कि “तीन बंदूकधारी और दो फियादीन हमलावर समेत पांच हमलावरों को मार गिराया गया है। इसके साथ ही कई सुरक्षाकर्मियों सहित कंपनी के 16 कर्मचारियों को मार दिया गया है। इस आतंकी हमले की अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *