Sat. Dec 7th, 2024
    अनुपम खेर ने किया रीमा लागू को उनकी पहली पुण्यतिथि पर याद

    पिछले साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा था जब मशहूर अभिनेत्री रीमा लागू की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी थी। उस वक़्त वह केवल 59 साल की थी और टीवी शो ‘नामकरण’ में अहम किरदार निभा रही थी। अपने 37 साल के लम्बे करियर में, अभिनेत्री ने कई फिल्में कर अपने आप को स्थापित कर दिया है। वह आज भी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा माँ हैं। रीमा ने मराठी और हिंदी थिएटर, टीवी और फिल्मो में अपने लिए एक ऊँचा मुकाम हासिल किया था।

    Image result for Reema Lagoo

    आज अभिनेत्री की पहले पुण्यतिथि है और इस अवसर पर, उनके अजीज़ दोस्त और बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी सह-कलाकार को याद किया है। अनुपम ने ट्विटर का सहारा लेकर लिखा-“मुझे रीमा लागू की याद आती है।” दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है जिसमे ‘जुड़वाँ’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दीवाना’, ‘हम आपके है कौन’ समेत कई फिल्में शामिल हैं।

    1958 में जन्मी रीमा को ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘कुछ कुछ होता है’, हम साथ साथ हैं’, ‘कल हो ना हो’ जैसी फिल्मो के लिए जाना जाता है। अभिनेत्री ने बॉलीवुड में कई बड़े सितारों की माँ का किरदार निभाया है।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *