बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार हमेशा से ही देश के जवानो की सेवा के लिए तत्पर रहे हैं। वो अपनी फिल्मो में व्यस्त रहते हैं मगर फिर भी वह देश भर में घूम घूम कर ‘भारत के वीर‘ पहल के लिए धन इक्कठा कर रहे हैं।
खिलाड़ी कुमार लोगों को सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फाॅर्स (सीएपीएफ) के परिवावालो को योगदान देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं जिन्होंने अपना कर्तव्य निभाते वक़्त जान गंवा दी थी। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता हाल ही में गुजरात के सूरत गए थे जहाँ उन्होंने एक व्यापारी द्वारा दान में दिए 3 करोड़ रूपये इक्कठा किये थे।
इससे पहले, कथित तौर पर अभिनेता ने दिल्ली के एक समारोह से 16 करोड़ रूपये तक की धन राशी बना ली थी जिसका समर्थन डालमिया भारत ने किया था। और उन्होंने मुंबई में धन जुटाने हेतु रखे गए कार्यक्रम से भी 5 करोड़ रूपये जुटा लिए थे।
https://www.instagram.com/p/BukoXFGn0zd/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/BspV3etHV_F/?utm_source=ig_web_copy_link
पिछले एक साल से, पूर्व 90 वर्षीय सरकारी कर्मचारी अपनी सैलरी का एक हिस्सा इस कोष में दे रहा है और उन्होंने 20,000 सरकारी कर्मचारियों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया। पुलिस महानिरीक्षक अमित लोधा ने इस खबर की जानकारी दी। लोधा ने ये भी बताया कि इसे सुनने के बाद, अक्षय ने फैसला किया कि वह छोटे छोटे शहर जाकर समारोह आयोजित करेंगे और धन इक्कठा करेंगे।
जब इस बारे में प्रकाशन ने अभिनेता से संपर्क किया तो उन्होंने कहा-“मंत्रालय के अधिकारी इस मामले में टिपण्णी करने के लिए ज्यादा बेहतर रहेंगे।” उन्होंने ये भी कहा कि जगह जगह जाकर धन इक्कठा करके वो अपना योगदान दे रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय ने सबसे पहले ‘भारत के वीर’ का आईडिया 2017 में प्रस्तावित किया था जिसके बाद गृह मंत्रालय ने काम शुरू किया और पहल को लांच किया। लोधा ने बताया कि वो अक्षय थे जिन्होंने इस पहल में उन्हें भी शामिल करने का सुझाव दिया जो ड्यूटी के वक़्त विकलांग हो गए हैं।
फिल्मों की बात की जाये तो, अक्षय अब अनुराग सिंह की फिल्म ‘केसरी’ में नज़र आएंगे। सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित इस फिल्म में उनके विपरीत परिणिति चोपड़ा नज़र आएँगी।