भारत पकिस्तान सीमा पर, पाकिस्तान की ओर से किए गए कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए बीएसएफ जवान नरेंद्र सिंह के परिजनों से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की।
दिल्ली सरकार की ओर से नरेंद्र सिंह के परिजनों को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि की मदत करने का ऐलान भी उन्होंने किया हैं।
हरियाणा के सोनीपत में सीमा पर शहीद जवान नरेंद्र सिंह के परिवार से मिले AAP संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal
सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में सीमा पर तैनात शहीद जवान नरेंद्र सिंह जी की पाकिस्तानी सेना ने बर्बरतापूर्ण यातनाओं के बाद की थी हत्या ! pic.twitter.com/jdUqr4sESm
— AAP (@AamAadmiParty) September 21, 2018
शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीएसएफ शहीद जवान नरेंद्र सिंह के परिजनों से उनके पैतृक गाँव सोनीपत जा कर उनकी सांत्वना की।
आपको बतादे, भारत पाकिस्तान सीमा पर ड्यूटी रहे, बीएसएफ हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह 18 सितम्बर से लापता था, उसके बाद धड से अलग किया हुआ उनका सर बीएसएफ के सर्च टीम को मिला था। बाद में उनका शरीर भी बीएसएफ के टीम को मिला। पाकिस्तान की ओर से बीएसएफ जवान की गला काट कर हत्या कर दी गयी थी।
परिवार से मिलने गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा, “सर्जिकल स्ट्राइक डे मनाने का सबसे अच्छा तरीका तो यह होता की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पाकिस्तान द्वारा यातनाएं देकर मार डाले गए नरेंद्र सिंह के परिवारवालों से मिलने जाते।” केजरीवाल ने कहा, प्रधानमंत्री जी को देश को यह आश्वासन देना चाहिए की पाकिस्तान को ऐसा सटीक जवाब दिया जाएगा, ताकि वह ऐसा दुस्साहस फिर न कर सकें।
इससे पहले जम्मू के भारत पाकिस्तान सीमा पर शहीद हुए बीएसएफ जवान नरेंद्र सिंह का उनके पैतृक गाँव सोनीपत में हिन्दू रीतिरिवाजों से अंतिम संस्कार किया गया।