Thu. Mar 28th, 2024

    UPSC Civil Services Result 2018: UPSC नें आज अपनी फाइनल परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसमें कनिष्क कटारिया नें भारत भर में पहला स्थान हासिल किया है।

    मेन परीक्षा सितम्बर 28, 2018 से शुरू हुई थी, जिसके बाद इंटरव्यू लिए गए थे।

    यदि महिलाओं की बात करें तो सृष्टि जयंत नें आल इंडिया रैंक 5 के साथ महिला वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

    यदि टॉप 25 छात्रों की बात करें तो उनमें से 15 पुरुष हैं, वहीँ 10 महिलाएं हैं।

    कुल 759 छात्र, जिन्हें IAS और IPS के लिए चुना गया है, उनमें से 577 युवक हैं, जबकि 182 युवतियां हैं।

    इनमें जनरल कैटेगरी के 361, ओबीसी के 209, एससी के 128 और एसटी के 61 उम्मीदवार शामिल हैं।

    आप संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित सिविल सेवा परीक्षा 2018 का फाइनल रिजल्ट www.upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

    इस परीक्षा की फाइनल मेरिट सितंबर-अक्टूबर, 2018 में आयोजित मुख्य परीक्षा और फरवरी-मार्च, 2019 में आयोजित इंटरव्यू को ध्यान में रखकर घोषित किया गया है।

    UPSC 2019 के टॉप-10 की सूचि

    1. कनिष्क कटारिया
    2. अक्षत जैन
    3. जुनैद अहमद
    4. श्रवण कुमात
    5. सृष्टि जयंत देशमुख
    6. शुभम गुप्ता
    7. कर्नाटी वरूणरेड्डी
    8. वैशाली सिंह
    9. गुंजन द्विवेदी
    10. तन्मय वशिष्ठ शर्मा

    परीक्षा में पास हुए छात्रों के लिए पर्सनल इंटरव्यू की परीक्षा 4 फरवरी 2019 से शुरू की गई थी। यह परीक्षा UPSC के धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 कार्यालय में आयोजित की गई थी।

    UPSC की परीक्षा के जरिये देश में नौकरशाही के सर्वोच्च पदों को नियुक्त किया जाता है।

    सिविल सेवा परीक्षा के जरिए ही देश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय राजस्व सेवा (IRS), भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IIS) और भारतीय रेलवे यातायात सेवा (IRTS) के लिए अधिकारी चुने जाते हैं।

    सरकार नें कुल भरी जाने के लिए 812 पदों की घोषणा की थी, जिसमें 36 PwBD के लिए स्थान थे। इसमें 180 IAS, 30 आईएफएस, 150 आईपीएस और 384 ग्रुप A और 68 ग्रुप B के पड़ थे।

    परीक्षा में टॉप 5 छात्रों की बात करें तो इसमें कनिष्क कटारिया के बाद अक्षत जेन, जुनैद अहमद, श्रेयांस कुमात और शरुष्टि जयंत देशमुख शामिल हैं।

    जाहिर है UPSC सिविल सर्विस के में एग्जाम के लिए एक प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करती है। मेन परीक्षा में जो पास होता है, उसे पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

    UPSC final exam results

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *