Mon. Dec 23rd, 2024
    छम्मा छम्मा-फ्रॉड सैयां

    अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला और सारा लौरेन जैसे कलाकारों से सजी और मज़ेदार टाइटल वाली फ़िल्म ‘फ्रॉड सैयां’ का पहला पोस्टर ज़ारी कर दिया गया था।

    फ़िल्म को निर्देशित कर रहे हैं सौरभ श्रीवास्तव और फ़िल्म को प्रोड्यूस दिशा प्रकाश झा और कनिष्क गणवाल मिलकर करेंगे। प्रकाश झा प्रोडक्शन बैनर के तले बन रही यह फ़िल्म 18 जनवरी 2019 को सिनेमाघरों में आएगी।

    अगर फ़िल्म के पोस्टर की बात करें तो इसमें अरशद वारसी दुल्हे के लिबास में हवन कुंड के सामने बैठे नज़र आ रहे हैं और उनके पीछे कई दुल्हनें खड़ीं हैं जो अरशद को दुपट्टे से बाँध कर अपनी ओर खींचती नज़र आ रही हैं।

    पोस्टर पर बड़े ही मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा गया है कि, “सभी मर्द कुत्ते नहीं हैं।” आप भी यह पोस्टर देखें।

    fraud saiyaan
    स्रोत: ट्विटर

    फ़िल्म के पोस्टर की सराहना तो सभी कर रहे हैं पर आज फ़िल्म का एक गाना रिलीज़ किया गया है। यह गाना ‘चाइना गेट’ फ़िल्म के सुपरहिट गाने ‘छम्मा छम्मा’ का रीमेक है। गाने में इल्ली अवराम, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ल नज़र आ रहे हैं।

    गाने में एल्ली के हॉट ठुमकों और अदाओं के साथ-साथ आपको अरशद वारसी के भी ठुमके देखने के लिए मिलेंगे। ‘चाइना गेट’ का यह गाना तो सबको पसंद है ही ऐसे में गाने का रीमेक भी दर्शक हाथों-हाथ ले सकते हैं।

    अगर अभी तक आपने यह गाना नहीं देखा तो आइये हम आपको दिखाते हैं।

    आपको यह गाना कैसा लगा कमेंट करें और हमें बताएं।

    यह भी पढ़ें: 69th बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल के लिए चयनित हुई आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फ़िल्म गली बॉय

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *