Thu. Dec 19th, 2024
    गौतम अडानी ने छोड़ा मुकेश अम्बानी को पीछे, बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति

    Forbes Real Time Billionaires List के अनुसार गौतम अडानी बन गए हैं एशिया के सबसे अमीर इंसान। वैसे तो कई बार अडानी अम्बानी को इस लिस्ट में पछाड़ने के करीब पहुँच तो जाते थे पर ये पहली बार हुआ है कि जहाँ दुनिया भर के शेयर बाजारों में जारी गिरावट देखी जा रही है जिसकी वजह से दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की दौलत पर बड़ा असर पड़ा है वहां दूसरी ओर पिछले 24 घंटे में भले ही गौतम अडानी की दौलत 672 मिलियन डॉलर कम हो गयी हो पर उन्हें दूसरों के मुकाबले कम नुक्सान हुआ है जिसके परिणाम स्वरुप वें Asia के Richest Person बन गए हैं। इसी के साथ $90.1 बिलियन की कुल संपत्ति के साथ वें दुनिया के 10वें सबसे अमीर इंसान बन गए हैं ।

    मुकेश अम्बानी फोर्बेस रियल टाइम Billionaires की फेहरिस्त में 11वें स्थान पर हैं। फोर्ब्स के आंकड़ों के अनुसार, अदानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी को केवल $ 100 मिलियन से भी कम राशि से पछाड़ा है। गौरतलब है कि अडानी के व्यवसाय की कुल संपत्ति अप्रैल 2021 में $ 50.5 बिलियन से दोगुनी हो गई थी।

    इस फेहरिस्त में आने वाले अरबपतियों में सबसे ज्यादा भारी नुक्सान हुआ हैं फेसबुक की Parent Company, मेटा (Meta) के मालिक Mark Zuckerberg को। कंपनी के शेयरों में गुरुवार को आई 26 फीसदी की  गिरावट से Mark Zuckerberg की दौलत को 84.8 बिलियन डॉलर पर आ गई है और शीर्ष १० अरबपतियों की लिस्ट से भी बाहर हो गए। वहीं मुकेश अम्बानी को मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति को 2.2 अरब डॉलर का नुक्सान झेलना पड़ा जिसकी वजह से अब उनकी कुल संपत्ति है 89 अरब डॉलर।

    टेस्ला (Tesla) के CEO एलन मस्क (Elon Musk) मस्क 231 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं, जबकी उनकी नेटवर्थ में गुरुवार को 3.44 अरब डॉलर की गिरावट आई थी। दूसरे स्थान पर हैं फ्रांस के उद्योगपति Bernard Arnault और तीसरे स्थान पर है अमेज़न के मालिक जेफ्फ बेज़ोस। माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स (129 अरब डॉलर) चौथे स्थान पर हैं। Alphabet Inc के मालिक लैरी पेज 127 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पांचवें और उनके साथी सर्गेई ब्रिन (122 अरब डॉलर) छठे स्थान पर विराजमान हैं। जाने माने इन्वेस्टर वॉरेन बफे (100 अरब डॉलर) सातवें और अमेरिकी बिज़नेस मैगनेट स्टीव बाल्मर (108 अरब डॉलर) आठवें स्थान पर मौजूद हैं और लैरी एलिसन (112 अरब डॉलर) की नौवें स्थान पर हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *