अमिताभ बच्चन और गोविंदा की फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके महेश आनंद का 57 साल की उम्र में निधन हो गया है। महेश आनंद का शव शनिवार को मुंबई के यारी रोड स्थित उनके फ्लैट में मिला है।
महेश आनंद के करीबियों के मुताबिक उनकी मौत दो दिन पहले खाना खाते वक्त हो गई थी। हालांकि, मौत की वजह अभी साफ नहीं हुई है।
महेश की बॉडी को कपूर हॉस्टिल में पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है। महेश ने हाल ही में रिलीज हुई गोविंदा की फिल्म ‘रंगीला राजा’ में काम किया था। इस फिल्म के जरिए उन्होंने 18 साल बाद वापसी की थी। हालांकि, इस दौरान वह आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे।
सिनेस्तान को दिए इंटरव्यू में महेश ने कहा कि- 18 साल तक किसी ने मुझे फिल्म के लिए साइन नहीं किया। मैं 18 साल से अकेला रह रहा था, न काम था और न ही पैसा। मैंने पहलाज निहलानी के साथ अंदाज’ और ‘आग का गोला’ में काम किया था। ऐसे में उन्होंने मुझे छोटा सा रोल ऑफर किया।
यह भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित ने आलोक नाथ और सौमिक सेन पर लगे मीटू आरोपों को बताया हैरान करने वाला
महेश आनंद की पर्सनल लाइफ की बात करें तो महेश ने कुल चार शादियां की थी। महेश की सबसे पहले बरखा रॉय से शादी हुई थी। बरखा रॉय एक्ट्रेस रीना रॉय की बहन हैं। इसके बाद उन्होंने साल 1987 में तत्कालीन मिस इंडिया एरिका मारिया डीसूजा से शादी की थी।
मारिया और महेश का एक बेटा त्रिशुल आनंद भी है। इसके बाद उन्होंने 1992 में एक्ट्रेस मधु मल्होत्रा से शादी की थी। वहीं, साल 2015 में उन्होंने रशियन लेडी लाना से शादी की थी।
महेश आनंद ने गोविंदा की फिल्म ‘कुली नंबर वन’, अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शहंशाह’ में काम किया था। इसके अलावा वह ‘गंगा-जमुना सरस्वती’, ‘आया तूफान’ और ‘कुरुक्षेत्र’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
महेश ने हाल ही में एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था- मैं 18 साल बाद वापसी कर रहा हूं। मेरी एक मूवी आज रिलीज हो रही है रंगीला राजा। मेरा आखिरी के छह मिनट में एक छोटा सा रोल है।
यह भी पढ़ें: अनुराग कश्यप की फिल्म ‘सांड की आँख’ में एकसाथ नज़र आएंगी तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर