दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से यह आरोप लगाया गया है कि बीते शुक्रवार को उनकी कार पर करीब 100 लोगों ने हमला बोल दिया।
केजरीवाल के अनुसार ये सभी लोग भाजपा का झण्डा हाथ में लिए हुए थे। हालाँकि इस बाबत स्पष्टीकरण जारी करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को यह बताया है कि इस घटना से किसी को ही चोट नहीं पहुंची है।
अधिकारी ने बताया है कि भाजपा का झण्डा हाथों में लिए करीब 100 लोगों ने अरविंद केजरीवाल कि कार को रोक लिया और फिर वो लोग अरविंद केजरीवाल की कार पर डंडों से हमला करने लगे।
I have received numerous queries from media friends stating that Delhi Police is denying any attack on chief minister @ArvindKejriwal by BJP goons at Narela. Here is my response with evidence. Please note Police was present on the spot : pic.twitter.com/nJCm1N0cJt
— Nagendar Sharma (@sharmanagendar) February 8, 2019
यह घटना तब हुई है जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बाहरी दिल्ली में एक विकास कार्य का शिलान्यास करने के लिए जा रहे थे।
आप ने इस पूरे घटनाक्रम के लिए भाजपा के साथ ही दिल्ली पुलिस को भी निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया है-
If @DelhiPolice cannot protect a chief minister then how will they protect the common man?
Does this happen in any Indian state where CM is attacked repeatedly and the Police fails to act??? https://t.co/eJ7IsDatuj
— AAP (@AamAadmiParty) February 8, 2019
आप ने दिल्ली पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा है कि ‘जब दिल्ली पुलिस एक मुख्यमंत्री की रक्षा नहीं कर सकती है तो वह आम लोगों की सुरक्षा कैसे करेगी?’
इसके अलावा आप ने भाजपा पर सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि ‘भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री की कार पर डंडों से घातक प्रहार किए, जिससे कार का रियर व्यू मिरर टूट गया है। मुख्यमंत्री को उनके सुरक्षा अधिकारियों ने बचा लिया है।’
इसके पहले भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमले की नाकाम कोशिशें होतीं रहीं है। पिछले साल नवंबर में ही मुख्यमंत्री कार्यालय में घुस आए एक व्यक्ति ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर मिर्च पाउडर फेंकने की कोशिश की थी, हालाँकि बाद में उस व्यक्ति को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था।