आने वाले निकाय चुनाव हर पार्टी के लिए अपनी एक ख़ास विशेषता रखते है। यही कारण है कि लोकसभा चुनाव में अंदरूनी कलह के कारण मुँह की खा चुकी सपा पार्टी इस बार कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। सपा पार्टी इस चुनाव को जीतने के लिए अखिलेश के नेतृत्व में युद्ध स्तर पर तैयारियां करती नजर आ रही है।
जहां एक तरफ सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के तेवर ठन्डे नजर आ रहे है। वही दूसरी तरफ अपने सभी पुराने मतभेदों को भुला कर शिवपाल यादव भी सपा के साथ खड़े नजर आ रहे है। सपा नेता शिवपाल यादव ने आज साफ कह दिया है कि वो इस निकाय चुनाव में सपा का प्रचार प्रसार करेंगे।
गौरतलब है कि आज शिवपाल यादव बिलग्राम में सपा नेता राजेश यादव के घर गए थे। जहां उन्होंने सपा को समर्थन देने की बात कही। उनके इस बयान से सपा में जश्न का माहौल है। उल्लेखनीय है कि इस समय शिवपाल किसी भी पद पर नहीं है।
फिर भी निकाय चुनाव में पार्टी से अलग होने के किसी भी समाचारो का खंडन करते हुए उन्होंने कहा है कि वह पार्टी के साथ ही है, तथा पार्टी के हर फैसले को मानने के लिए तैयार है। उन्होंने खुद को पार्टी का सच्चा सिपाही बताते हुए कहा था कि वह हर हाल में पार्टी के साथ है। पिछले चुनाव के नतीजों पर उन्होने कहा कि हमारी आपसी लड़ाई का फायदा बीजेपी को मिला।
अगर पार्टी एकजुट होकर लड़ती तो आज उत्तरप्रदेश में अखिलेश की सरकार होती। आपसी लड़ाई जैसे खबरों को अफवाह बताते हुए उन्होंने कहा कि अब पार्टी एकजुट है तथा सभी तरह के मतभेदों का समाधन कर लिया गया है।
सपा का साथ देते हुए उन्होंने कहा इस बार सपा सरकार उत्तरप्रदेश में अपना परचम लहरायेगी।