Fri. Nov 22nd, 2024
    राहुल गाँधी 8 फरवरी से करेंगे मध्य प्रदेश में लोक सभा चुनावी अभियान की शुरुआत

    अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अध्यक्ष राहुल गाँधी के कार्यालय ने पुष्टि की कि वे 8 फरवरी को भोपाल के दौरे पर आयेंगे जहाँ पर वे जम्बूरी मैदान में किसानों को संबोधित करेंगे। राज्य पीसीसी कानूनी सेल प्रमुख जेपी धनोपिया ने कहा-“एआईसीसी ने पुष्टि है कि कांग्रेस अध्यक्ष यहाँ 8 फरवरी को आयेंगे। उनकी विस्तृत यात्रा कार्यक्रम बाद में भेजा जाएगा।”

    मुख्यमंत्री कमल नाथ ने राज्य पार्टी इकाई से गाँधी के दौरे के लिए सारे इंतेज़ाम करने का आदेश दे दिया है। कांग्रेस मीडिया कमेटी की अध्यक्ष शोभा ओज़ा ने ट्वीट कर लिखा-“कांग्रेस पार्टी सरकार के पैसे पर नेताओं का महिमामंडन नही करेगी, जो भाजपा लगातार पिछले 15 वर्षों से कर रही थी। हम आदरणीय कमलनाथ जी के फैसले का हम स्वागत करते हैं।”

    सूत्रों ने बताया कि इस पर पहले ही चर्चा हो चुकी है कि गाँधी के दौरे का खर्चा संगठन देगा या सरकार। और सीएम कमल नाथ ने सांफ तौर पर कह दिया है कि इसका सारा खर्चा कांग्रेस उठाएगी और नाकि सरकार। और राज्य नेताओं को एआईसीसी महासचिव प्रभारी दीपक बबरिया के नेतृत्व में सारी व्यवस्था करने के लिए आदेश दिया।

    पार्टी नेताओं का कहना है कि राहुल गाँधी का भोपाल में संबोधन, आगामी लोक सभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में चुनाव अभियान शुरू कर देगा। सूत्रों ने कहा कि गाँधी केवल किसानों को ही संबोधित नहीं करेंगे बल्कि मतदाताओं को भी राज्य में पूरे 15 साल बाद कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए धन्यवाद करेंगे। दीपक बबरिया ने राज्य नेता, पदाधिकारी और प्रवक्ताओं के साथ बैठक की। कार्यकर्ताओं और भीड़ को जुटाने के लिए जिम्मेदारियां बांटी गईं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *