Thu. Dec 19th, 2024
    ravi kishan's daughter

    रवि किशन की बेटी रीवा फ़िल्मों में अपना पहला कदम रखने जा रही हैं। रीवा पद्मिनी कोल्हापुरे और प्रोड्यूसर प्रदीप शर्मा के बेटे प्रियंक और अक्षय खन्ना के साथ फ़िल्म ‘सब कुशल मंगल’ में काम करेंगी।

    फ़िल्म को करण कश्यप निर्देशित कर रहे हैं और प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन की बेटी प्राची फ़िल्म को प्रोड्यूस करेंगी।

    रीवा के इस डेब्यू पर रवि किशन और उनका पूरा परिवार खुश है। रीवा बताती हैं कि यह उनके लिए एक उपहार की तरह है। फिलहाल रीवा और प्रतिक दोनों ही अभिनय के गुर सीखने में लगे हुए हैं।

    रीवा ने ट्विटर पर लिखा है कि, “सभी बड़े सपने एक सपना देखने वाले से शुरू होते हैं।” उन्होंने बताया है कि वह हमेशा से अभिनेत्री बनना चाहती थीं और रवि किशन बड़े खुश हैं कि रीवा अक्षय और प्रतीक के साथ काम करेंगी।

    रवि किशन एक भारतीय अभिनेता और टेलीविजन व्यक्तित्व हैं, जो हिन्दी सिनेमा और भोजपुरी सिनेमा में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं।

    2006 में, उन्होंने ‘बिग बॉस’ में भाग लिया था। उनकी अपकमिंग फिल्म बाटला हाउस जो एक बॉलीवुड फिल्म है। जिसमें रवि नवोदित प्रेमी युगल जोड़ी विशाल विशेष और नाज़ुक लोचन का साथ देने जा रहे है दोनों कलाकारों से रवि का स्नेह अपने बच्चो जैसा है

    यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं ‘सा रे गा मा पा’ की विजेता इशिता विश्वकर्मा के बारे में ये दिलचस्प बातें?

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *