दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक उत्सव-“कुम्भ मेला” में अब उत्तर प्रदेश सरकार की सबस अहम मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है। आज प्रयागराज में होने वाली बैठक का पूरा कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है-पहले मंत्रिमंडल की बैठक होगी और फिर उसक बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने बाकी मंत्रियों के साथ संगम के पवित्र जल में दुबकी लगायेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम आदित्यनाथ और बाकि मंत्री ने सुबह के 10.30 बजे पहले सरस्वती कूप और अक्षयवट का दौरा किया और फिर उसके बाद टेंट में जाकर बैठक का आयोजन किया। बैठक के दौरान होने वाले कुछ महत्वपूर्ण फैसलों में शामिल हैं- समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और खानाबदोश संतों के लिए पेंशन।
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath chairs Cabinet meeting at Prayagraj. pic.twitter.com/HFr4QskFbB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 29, 2019
प्रयागराज के जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि बैठक और संगम जल में पवित्र डुबकी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और फिल्म “उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक” की स्क्रीनिंग के लिए एक विशेष मोबाइल थियेटर स्थापित किया गया है।
कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 1 में, कैबिनेट की बैठक के स्थल-एकीकृत बैठक और नियंत्रण केंद्र, के आसपास विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।