भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच वनडे मैचो की सीरीज का तीसरा मैच आज माउंट माउंगुनई में खेला जा रहा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान को आउट करने के लिए कुछ खास करने की जररूत थी और मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जहां चहल की गेंद में विलियमसन ने शार्ट-मिड-विकेट की तरफ शार्ट मारा और हार्दिक पांड्या ने शानदार कैच लपकते हुए कीवी कप्तान को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
टॉस जीतने के बाद, विलियमसन ने पहले बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मैच के शुरुआत से ही घातक नजर आ रहे थे, जहां मोहम्मद शमी ने आते ही कॉलिन मनरो को चलता किया और वह 9 गेंदो में 7 रन बनाकर आउट हो गए। स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार ने भी मोहम्मद शमी का पूरा साथ दिया और दूसरे ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को चलता किया, वह 13 रन ही बना पाए। जब दोनो ओपनर पवेलियन लौट गए थे तो उस समय कीवी टीम का स्कोर 26 रन पर 2 विकेट था।
पांड्या, जिन्होने प्लेइंग-11 में विजय शंकर के प्रतिस्थापन में टीम की प्लेइंग-11 में जगह बनाई है। उन्होने मैच में वापसी कुछ बेहतरीन ओवरो के साथ कि, जहां कीवी बल्लेबाजो को उनकी गेंदो में रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था।
हालाँकि, सोशल मीडिया पर जो बात हो रही थी, वह 17 वें ओवर में खतरनाक विलियमसन के कैच को पकड़ने को लेकर हो रहा है जहां पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया था।
युजवेंद्र चहल ने विलियमसन को गेंद करवायी और वह शार्ट मीड-विकेट क्षेत्र की तरफ इसे मार बैठे। पांड्या ने यहा फुल लेंथ की छलांग लगाकर कीवी कप्तान को 28 रन पर चलता किया और न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर उस वक्त 59 रन पर 3 विकेट हो गया था।
#teamindia #HardikPandya
Awesome catch … pic.twitter.com/41Ap3cQLJP— SHANKAR (@Mr_M_SHANKAR_) January 28, 2019
One word will break you and one catch will make you. #hardikpandya
— har (@baekperalta) January 28, 2019
That was a fielder’s wicket, absolutely stunning catch from Hardik Pandya. #NZvInd
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) January 28, 2019
WHAT. 👏 A. 👏CATCH. 👏
India strike with the big wicket of Kane Williamson, courtesy a Hardik Pandya who plucked the catch out of thin air!
Are you watching #NZvIND on Star Sports?
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 28, 2019
The other reason India wanted Pandya back so quickly. Brilliant in the field.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) January 28, 2019
Good to see Hardik pandya back in the blues and he has already made a flying impact 😎#NZvIND pic.twitter.com/5NFlpT1Brt
— JAMES (@ImJames_) January 28, 2019
First thing that came to mind when pandya took that catch .. #NZvIND pic.twitter.com/FTldnQYK9f
— Sunil Sarvankar (@sunilsarvankar) January 28, 2019