Mon. Dec 23rd, 2024
    जेसन होल्डर

    जेसन होल्डर, वेस्टइंडीज की टीम के कप्तान ने आईसीसी की नवीनतम टेस्ट रैकिंग में ऑलराउंडरो की लिस्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होने बारबाडोस में इंंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया और अपनी टीम को पहले टेस्ट मैच में 381 रन से जीत दर्ज करवायी।

    अपने स्थानिय दर्शको के सामने बारबाडोस में, होल्डर ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया और साथ ही गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी चटकाए, अपने इस शानदार प्रदर्शन से उनको दो पायदानो का फायदा हुआ और वह अब ऑलराउंडर की लिस्ट में शीर्ष पर आ गए है।

    बारबाडोस और ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद, रैंकिंग के लिए नवीनतम अपडेट में उल्लेखनीय लाभ उठाने के लिए, पैट कमिंस, ट्रेविस हेड और मारनस लेबुस्चगने की ऑस्ट्रेलियाई तिकड़ी भी शामिल थी। साथ के साथ विंडीज के केमर रोच, रोस्टन चेस और शेन डाउरिच भी शामिल थे।

    हालांकि यह पूरा हफ्ता होल्डर का ही रहा, उनकी ऑलराउंड कुशलता के लिए उनका नाम आईसीसी की 2018 टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में भी आया है। उन्हे वैसे तो गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में जाना चाहता है, लेकिन उन्होने इंग्लैंड के खिलाफ अपने 202 रन की पारी में अपनी बल्लेबाजी का जल्वा दिखाया। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 77 और दूसरी पारी में 246 रन पर ढेर हो गई।

    इस मैच में उन्होने जो रूट और किटोन जेनिंन्गस का अहम विकेट भी चटकाया और वह इस वक्त अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 440 अंको के साथ टॉप पर है। उन्होने पहला स्थान पाने के लिए बांग्लादेश की शाकिब-अल-हसन और भारत के रवींद्र जडेजा को पछाड़ा है। बल्लेबाजी की रैंकिंग में भी उन्हे अच्छा फायदा हुआ है और 25 पायदानो की छलांग लगाकर वह इस वक्त 33वें स्थान पर है।

    इस बीच, शेन डाउरिच जिन्होने होल्डर के साथ मिलकर नाबाद 116 रन की पारी खेली थी, उन्होने भी 14 पायदानो की छलांग लगाकर 47वां स्थान अपने नाम किया है। हेटमायर ने पहली इनिंग में 81 और दूसरी इनिंग में 31 रन बनाए थे, जिसके कारण वह 11 पायदानो की छलांग लगाकर 40वें स्थान पर आ गए है।

    ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका के खिलाफ तीन दिन में जीत हासिल कर, उनके युवा बल्लेबाज ने टेस्ट रैंकिंग में अच्छा सुधार पाया है। मारनस लेबुस्चगने ने 21 पायदानो की लंबी छलांग लगाई है और वह 84वें स्थान पर आ गए है, वही 17 पायदानो की छलांग लगाकर ट्रविस हेड 43वें पायदान पर है।

    गेंदबाजो की बात करे, तो पैट कंमिंस पैट कमिंस ने दक्षिण-अफ्रीका के फिलेंडर को पछाड़कर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया है, उन्होने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट अपने नाम किए थे। इसमें उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ 23/6 विकेट भी शामिल थी।

    झाई रिचर्डसन, जो अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे थे उन्होने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 45 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे, जिसकी बदौलत वह 80वें स्थान पर आ गए है।

    विंडिज के लिए केमार रोच ने पहली पारी में 17 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे, पांच पायदानो की छलांग लगाकर वह 20वें स्थान पर आ गए है। वही चेज 14 पायदानो की छलांग लगाकर 14वें स्थान पर आ गए है। उन्होने दूसरी इनिंग में 60 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे।

    यह रैंकिंग हारने वाली टीमो के लिए भी खराब नही रही और इंग्लैंड के रोरी बर्न्स ने 14 पायदानो की स्थान लगाकर 99वां स्थान हासिल किया।

    श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज डिकवेला ने 64 रन बनाए थे और वह 37वें स्थान पर आ गए है। वह सुरांगा लकमल को दो पायदानो का फायदा हुआ है और वह 31वें स्थान पर आ गए है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *