Thu. Dec 19th, 2024
    चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के लोगों को दो बच्चो से ज्यादा बच्चे पैदा करने का दिया सुझाव

    भारत की आबादी आपके लिए परेशानी का कारण हो सकती है, मेरे लिए परेशानी का कारण हो सकती है मगर तेलेगु देशम पार्टी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के लिए नहीं। इसलिए उन्होंने शुक्रवार को राज्य निवासियों से बिना किसी चिंता के दो से ज्यादा बच्चे करने का सुझाव दिया है।

    अमरावती में सार्वजानिक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे पंचायत अधिनियम से वो धारा हटवा देंगे जो एक उम्मीदवार को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं देता है यदि उसके दो से अधिक बच्चे हैं। नायडू ने युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि वे चिंता न करें और बच्चे पैदा करने का गंभीर निर्णय लें और एकोसिस्टम में योगदान करने के लिए अपना उचित कार्य करें।

    उनके मुताबिक, “इन दिनों की पीढ़ी – उनमें से आधे शादी नहीं करना चाहते हैं और अगर वे करते हैं, तो वे बच्चे पैदा नहीं करना चाहते हैं। यह खतरनाक है। उन्हें कम से कम एक बच्चे की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।”

    और इस सभा में वे पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधना नहीं भूले। उन्होंने कहा-“भारत बचाओ, लोकतंत्र बचाओ का नारा देश भर में गुंजायमान है। एकजुट भारत (विपक्षी दलों) रैली की चर्चा देशभर में हो रही है। देश जन विरोधी शासन को बर्दाश्त नहीं करेगा।”

    उन्होंने आगे कहा कि मोदी के खिलाफ विरोध समय की मांग है और इससे लोकतंत्र बचेगा। उनके मुताबिक, “अब सर्वेक्षण मोदी के विरोध को साफ दिखा रहे हैं। इसलिए भाजपा और उसके इशारों पर चलने वाली पार्टियों की हार इस चुनाव में निश्चित है।”

    वे हाल ही में, पांच विधानसभा चुनावों की बात कर रहे थे जिसमे भाजपा को बड़ी निराशा हाथ लगी थी।

    कांग्रेस के आंध्र प्रदेश में चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा करने के एक दिन बाद राज्य के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बृहस्पतिवार को संकेत दिया कि उनकी पार्टी तेदेपा का भी राज्य में राष्ट्रीय पार्टी के साथ कोई चुनावी गठबंधन नहीं होगा। नायडू ने एक टेलीकान्फ्रेंसिंग के दौरान तेदेपा नेताओं से कहा कि राज्यों में गठबंधन संबंधित दलों की इच्छा पर आधारित होगा।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *