Sat. Nov 23rd, 2024
    वसुंधरा राजे: राजस्थान स्वाइन फ्लू की पकड़ में है मगर कांग्रेस सरकार आराम फरमा रही है

    राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य में फ़ैल रहे स्वाइन फ्लू नाम के खतरे के लिए कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है।

    इस साल राज्य में, कुल 49 लोगों की H1N1 फ्लू से मौत हो गयी और 1233 लोग इस बीमारी से फ़िलहाल पीड़ित हैं। सोमवार को राजे ने कहा-“अगर कांग्रेस की नेतृत्व वाली सरकार सतर्क हुई होती तो राज्य में स्वाइन फ्लू ने इतने लोगों की ज़िन्दगी ना ली होती।”

    अपने निर्वाचित क्षेत्र झालावर से वे पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रही थी।

    उन्होंने आगे कहा-“राज्य स्वाइन फ्लू की पकड़ में आ गया है जो तेज़ गति से फ़ैल रहा है, जबकि कांग्रेस सरकार आराम फरमा रही है।”

    आगे उन्होंने इलज़ाम लगाया कि देश में तकरीबन 2000 मामले स्वाइन फ्लू के आये हैं और उनमे से 1175 राजस्थान से हैं।

    उन्होंने कृषि ऋण मांफी योजना को लेकर भी राज्य सरकार को घेरा।

    पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 3,500 रुपये के बेरोजगारी भत्ते का वादा भी सत्तारूढ़ पार्टी की स्मृति से गायब हो गया है।

    उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि राजस्थान की जनता ने भाजपा सरकार को खारिज नहीं किया है क्योंकि अगर ऐसा होता तो विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को बहुमत मिलता।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *