गुजरात की राजनीति अभी पुरे देश में गरमाई हुई है। इसी गरमा-गर्मी के बीच में पाटीदारो के नेता हार्दिक पटेल ने ऐसा बयान दिया है जिसे लेकर बीजेपी में हलचल मच गई है। हार्दिक पटेल ने कहा है कि अगर लोग कांग्रेस को चोर कहते है तो मेरा मानना है कि बीजेपी महाचोर है और इस चुनाव में महाचोर को हराने के लिए में चोर का साथ देने को तैयार हूं।
वहीं इस चुनाव में राहुल गाँधी को गुजरात की राजनीती में तीन मुख्य चेहरे माने जा रहे जिग्नेश मेव्नानी, अल्पेश ठाकुर और हार्दिक पटेल में से जिग्नेश का सपोर्ट पहले ही प्राप्त हो चूका है। अल्पेश ठाकुर के साथ उन्होंने कुछ ही दिन पहले एक जान सभा की थी जिसमे दोनों ने इस चुनाव में साथ आने की बात कही थी।
राहुल गाँधी से मिलने की बात पर भी बोले
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को लेकर कहा गया था कि वे अहमदाबाद में राहुल गाँधी से मिले थे और उनकी इस बात का सीसीटीवी फुटेज होने की बात भी कही जा रही थी। इस मामले में हार्दिक ने सफाई देते हुए कहा है कि फिलहाल में राहुल गाँधी से नहीं मिला हूं जब मिलूंगा तो पुरे हिन्दुस्तान को बता के जाऊंगा।
https://twitter.com/HardikPatel_/status/922752813016535041
इस पुरे मामले में सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि में उस वक़्त गुजरात कांग्रेस के प्रमुख अशोक गहलोत से मिला था, उन्होंने ट्वीट करते हुए आगे कहा कि जो लोग मुझे कांग्रेस का एजेंट कह रहे है, वे खुद भाजपा के एजेंट है, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भाजपा वाले क्या कहते है।
https://twitter.com/HardikPatel_/status/922752111431049216
भाजपा पर लगाया खरीद फरोख्त का आरोप
पाटीदारो के आरक्षण आंदोलन में जुड़े दो पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल और निखिल सवाणी ने भाजपा में शामिल होने के कुछ ही समय में भाजपा छोड़ दी है, दोनों नेताओ का आरोप है की भाजपा पाटीदारो को खरीदना चाहती है।
नरेंद्र पटेल ने अपने भाजपा में शामिल होने के कुछ घंटो में ही भाजपा में इस्तीफा दे दिया था। पाटीदार नेता ने मीडिया के समक्ष आकर बीजेपी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने उन्हें 1 करोड़ का ऑफर दिया था जिसमे से 10 लाख उन्हें पहले दिए गए है, जिसे उन्होंने मीडिया के सामने दिखाया है।
I was offered Rs 1 crore to join the Bharatiya Janata Party. I have already been given Rs 10 lakh advance: Narendra Patel, Patidar leader pic.twitter.com/NZUN1NibQp
— ANI (@ANI) October 23, 2017
वही पाटीदारो के दूसरे नेता निखिल सवाणी ने हार्दिक पटेल का साथ डेढ़ साल पहले आपसी अनबन में छोड़ दिया था, निखिल ने 15 दिन में बीजेपी को छोड़ा है। निखिल ने भी भाजपा पर पाटीदारो को खरीदने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है।
Patidar leader, Nikhil Sawani, who joined BJP a few days back, quits the party pic.twitter.com/saHTKilWoE
— TIMES NOW (@TimesNow) October 23, 2017