कांग्रेस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भगोड़ा हीरा जौहरी मेहुल चौकसी को ना पकड़ पाने के कारण, देश को भ्रमित करने का इलज़ाम लगाया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय पासपोर्ट लौटाने के बाद, चौकसी का वापस आना मुमकिन नहीं है।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा-“अब ऐसा दिखाई दे रहा है कि मेहुल भाई, मोदी के दोस्त नहीं रहे क्योंकि कभी भारत ना आने का फैसला ले लिया है, भारतीय पासपोर्ट दे दिया है। बिलकुल पाखंड और देश के लोगों को फिर से भटकाने की कोशिश।”
सिंघवी ने कहा कि 2017-2018 में, बैंक घोटाले लगभग 72% से बढ़ गए हैं और सरकार की तरफ से कोई जवाब या स्पष्टीकरण नहीं आ रहा है। उनके मुताबिक, “भारत का कुल कर्ज़ा 50% से बढ़ गया है यानि 54 लाख करोड़ रूपये से 82 लाख करोड़ रूपये बढ़ गया है। ये आकड़ो पर आधारित सच्चाई बनाम मोदी की के जुमलेबाज़ी है।”
कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर हाल ही में केंद्रीय सूचना आयोग में की हुई नियुक्तियों के लिए हमला बोला है। मुख्य सूचना आयुक्त के चयन के लिए बनी समिति ने आवेदन करने वाले दो वरिष्ठ सूचना आयुक्त को नहीं चुना, बल्कि चार अन्य लोगो को ले आई जिसने पद में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।
उनके मुताबिक, “शासन के प्रति मोदी सरकार का संपूर्ण दृष्टिकोण उप-केंद्र द्वारा शासन, भारत के लोगों को धोखा देकर शासन, अधिक चतुर होने से शासन, आधे से बहुत चालाक होकर शासन करना है।”
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने आवेदन किया था, उनके नाम सरकारी विभागों द्वारा हटा दिए गए थे क्योंकि उन्हें मोदी द्वारा आदेश मिला था। उन्होंने इलज़ाम लगाया-“यही श्री मोदी और उनकी सरकार की असल चाल, चरित्र, चेहरा और पहचान है।”