भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच से पहले वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र में भाग लिया। भारत के प्रमुख और अनुभवी बल्लेबाज एमएस धोनी और शिखर धवन भारतीय राष्ट्रीय टीम को टेस्ट में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद जुड़े। अभ्यास सत्र के दौरान उनके साथ टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर और अंबाती रायडू भी थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने इस वैकल्पिक अभ्यास सत्र की कुछ फोटो भी पोस्ट की है जिसमें धोनी संजय बांगर से बात करते दिख रहे है।
Snapshots from #TeamIndia's optional training session ahead of the 1st ODI against Australia. pic.twitter.com/HDuR3hDcja
— BCCI (@BCCI) January 9, 2019
रोहित शर्मा, जो हाल ही में पिता बने है वह ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट सीरीज के दौरान मुंबई लौट गए थे, लेकिन वह भी अब टीम के साथ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले पहले एकदिवसीय मैच से पहले टीम से जुड़ गए है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मैच 12 जनवरी शनिवार को सिडनी में खेला जाएगा।
इसी के साथ केदार जाधव, युजवेंद्र चहल और खलील अहमद ने भी भारतीय टीम के शिविर में शामिल हुए।
सिडनी के बाद ऑस्ट्रेलिया एडिलेड और मेलबर्न में अगले दो एकदिवसीय मैचो की मेजबानी करेगा।
भारतीय वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी।
एकदिवसीय सीरीज से पहले खेली गई टेस्ट सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की। वही टेस्ट सीरीज से पहले खेली गई टी-20 श्रंखला 1-1 से ड्रॉ रही। अब तीन वनडे मैचो की सीरीज में यह देखना बेहद रोमांचक होगा की ऑस्ट्रेलियाई टीम यहा अपनी साख बचाने में कामयाब हो पाती है की नही।
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई आखिरी एकदिवसीय मैच एमएस धोनी ने आखिरी सीरीज खेली थी। जिसके बाद उनको वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर रखा गया था। 2018 में खराब प्रदर्शन से जूझ रहे धोनी के लिए ऑस्ट्रेलिया में अपने आप को साबित करने का एक अच्छा मौका होगा।