पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान खान ने साल 2019 में गंभीर मसलों मसलन, गरीबी, असाक्षरता, अन्याय और भ्रष्टाचार पर अपने विचार रखे थे। उन्होंने कहा कि नए साल में पाकिस्तान में सुनहरे युग की शुरुआत होगी। इमरान खान ने ट्वीटर पर लोगों को शुभकानाएं दी और और अपनी नए साल की प्रतिज्ञा लोगों के साथ साझा की थी।
उन्होंने कहा कि हमारा नए साल का संकल्प देश की चार प्रमुख बीमारियों के खिलाफ होगा, इसमें गरीबी, अन्याय, असाक्षरता और भ्रष्टाचार शामिल है। इमरान खान ने कहा “इंशाल्लाह, आगामी वर्ष पाकिस्तानियो के लिए सुनहरा युग का आरम्भ होगा।”
Our New Year resolution is to wage jihad against the 4 ills of our country: poverty, illiteracy, injustice and corruption. InshaAllah 2019 is the beginning of Pakistan's golden era.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) January 1, 2019
इमरान खान की सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में कमी कर आवाम को नए साल का तोहफा दिया था। पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत में 4.86 रूपए प्रति लीटर की गिरावट आई है और 90.97 रूपए प्रति लीटर की कीमत तय हुई है। जबकि हाई स्पीड डीजल में 4.26 रूपए की कमी की है और अब 196.68 रूपए प्रति लीटर के दर से बिक रहा है।
इमरान खान की सरकार अगस्त में सत्ता में दाखिल हुई थी और नए पाकिस्तान के निर्माण की प्रतिज्ञा ली थी। पक्सितन इस वक्त आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है, जिसे उभारने में नवनिर्वाचित सरकार ने काफी मशक्कत की है, लेकिन अभी भी खान सरकार आलोचनाओं से घिरी हुई है।
सोमवार को पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश ने खान सरकार की आलोचना की थी क्योंकि उन्होंने जाली खातों का आरोप लगाकर सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री सहित 172 लोगों पर ट्रेवल बैन लगा दिया था। इसी तरह खान सरकार ने अपने पहली 100 दिनों में निम्न आय वर्ग के लिए 50 लाख घरों के निर्माण की प्रतिज्ञा ली थी हालांकि यह अभी संभव होता नहीं नज़र आ रहा है।
पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि इम्रन्न खान ने “सुनहरे युग” का वादा किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक शांतिपूर्ण, समृद्ध और जीवंत बनेगा, क्योंकि साल 2019 प्रगति का साल है।