Thu. Dec 19th, 2024

    आज गाँधी जयंती के मौके पर पूरा देश इसे एक पर्व के रूप में मना रहा है। भारत के प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति, सभी ने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की है। बापू की 148वीं जयंती पर पूरा देश महात्मा गाँधी को याद कर रहा है। देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने राजघाट पर जाकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

     

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की है। आज से ठीक 3 साल पहले पीएम ने बापू के सफाई के रास्ते पर चलते हुए स्वच्छ भारत अभियान की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान की शुरुआत 2014 में की थी जिसका मूल उद्देश्य 2019 तक पुरे देश को खुले में शौच से मुक्त करना था।

    भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दिल्ली राजघाट पर महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

    उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की।

    भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी राजघाट आये और उन्होंने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

    उत्तरप्रदेष के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाइक ने भी बापू को श्री गाँधी खादी ग्रामोद्योग भवन लखनऊ में श्रद्धांजलि दी। साथ ही दोनों ने चरखा भी चलाया।

    अन्ना हज़ारे भी गाँधी जी को नमन करने के लिए दिल्ली राजघाट पहुँच गए है।

    बीजेपी अध्यक्ष ने पोरबंदर में एक बयान दिया है जिसमे उन्होंने कहा है कि गाँधी जी ने अपने विचारो से जो सन्देश दिया है, वो शायद गाँधी-युग से ज्यादा आज रेलेवेंट दिखता है।