मुंबई के एल्फिंस्टन रेलवे स्टेशन पर पुल पर भगदड़ मचने से अभी तक लगभग 22 लोगों की मौत हो चुकी है। 35 से ज्यादा लोग घायल हो चुके है। बताया जा रहा है कि बारिश के कारन पुल पर फिसलन थी, रेलिंग के टूटने से ये हादसा हुआ है।
आज, शुक्रवार सुबह 10 बजे के करीब मुंबई के एल्फिंस्टोन रेलवे स्टेशन पर पुल पर ये हादसा हुआ। हादसे मे पहले यात्रियों मे एक झड़प हुई उसके बाद एक व्यक्ति के फिसलने के बाद ये भगदड़ मची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बारिश के कारण पुल पर काफी फिसलन थी। ऑफिस टाइम होने की वजह से भीड़ भी काफी थी और इसी वजह से भगदड़ मच गयी।
जहा ये हादसा हुआ है, उस फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल परेल स्टेशन और पास के एल्फिंस्टन रेलवे स्टेशन जाने के लिए किया जाता है इस कारण यह यात्रियों की भीड़ हज़ारों की संख्या मे होती है। इतनी भीड़ होने के कारण यह भगदड़ की स्थिति हमेशा बनी रहती है।
रेलिंग टूटने से हुआ हादसा
मुंबई मे पिछले कई हफ्तों से हो रही बारिश के कारण पूल पर फिसलन बनी हुई थी। फिसलन के कारण अधिकांश लोगो ने रेलिंग पकड़ने की कोशिश की, और रेलिंग पर ज्यादा लोड आ गया जिससे रेलिंग टूट गयी। रेलिंग टूटते ही वह भगदड़ मच गयी और इतना बड़ा हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की है इस ओवेर्ब्रिद्गे को छोड़ा किया जाए या एक और ब्रिज बनाया जाए।
रेलमंत्री पहुंचे मुंबई
देश के रेलमंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई मे हुए हादसे की रिपोर्ट लेने खुद मुंबई पहुंच चुके है। पीयूष गोयल मुंबई के केईएम अस्पताल मे घायलों का हाल जाना। पीयूष गोयल ने हादसे के जाँच के आदेश दिए है।
मृतकों के परिवार को और घायलों को मिलेगा मुआवजा
महाराष्ट्र सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख देने का एलान किया है। महाराष्ट्र के मंत्री विनोद तावड़े ने यह घोषणा की है कि महाराष्ट्र सरकार मृतकों के परिवार को 5 लाख रूपये और घायलों को मेडिकल सुविधाएं दी जाएँगी। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की है कि मृतकों के परिवारवालों को राज्य सरकार की तरफ से मिल रहे 5 लाख के साथ रेलवे भी 5 लाख का मुआवजा देगी। वहीं घायलों के लिए जो गंभीर घायल है उन्हें 1 लाख रूपये और मामूली घायल हुए को 50,000 रूपये का मुआवजा दिया जायेगा।
किसी ने शोक तो किसी ने गुस्सा प्रकट किया
राष्ट्रपति कोविंद,पीएम मोदी, रेलमंत्री पीयूष गोयल, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। वहीं शिवसेना के संजय राउत और एनसीपी के धनंजय मुण्डे ने अपना गुस्सा प्रकट किया है।
राष्ट्रपति ने ट्वीट कर हादसे पर दुःख जताया है।
मुंबई में भगदड़ के हादसे से गहरा दुःख हुआ। शाेक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना; घायलों के लिए प्रार्थना—राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 29, 2017
पीएम मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर दुःख जताया और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस हादसे पर रेलमंत्री पीयूष गोयल नजर बनाये हुए है।
https://twitter.com/narendramodi/status/913668678926790657
सीएम फडणवीस ने भी हादसे पर दुःख जताया है।
My heart goes out to the families who lost their loved ones and got affected. #Elphinstone
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) September 29, 2017
महाराष्ट्र के एनसीपी के नेता धनंजय मुण्डे ने ट्वीट कर कहा कि बुलेट ट्रैन की जगह हमें रेलवे मे सुधर करना चाहिए।
Instead of bullet train amenities at suburban railway r urgent & important #Elphinstone
— Dhananjay Munde (@dhananjay_munde) September 29, 2017
संजय राउत ने कहा है कि सरकार के ऊपर सदोष मनुष्यवध का एफआईआर दर्ज होना चाहिए और रेलमंत्रालय पर मुकदमा चलना चाहिए।
Sarkaar ke upar sadosh manushyavadh ka FIR daakhil hona chahiye aur Railway Mantralaya pe mukadma chalna chahiye:Sanjay Raut #MumbaiStampede pic.twitter.com/GJHsnWU5d3
— ANI (@ANI) September 29, 2017
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने कहा है कि ऐसी घटनाओ के कारण सरकार बदनाम हो चुकी है, लोग बहुत परेशान है।
Aisi ghatnaon ke kaaran sarkaar badnaam ho chuki hai; log bohot pareshan hain: Former Maharashtra CM Ashok Chavan #MumbaiStampede pic.twitter.com/nhTvJb8ly2
— ANI (@ANI) September 29, 2017
मुंबई पुलिस ने लगाई ब्लड के लिए गुहार
मुंबई के केईएम अस्पताल के ब्लड बैंक मे खून खत्म हो गया है इस कारण मुंबई पुलिस ने लोगो से मदद मांगी है अस्पताल मे ए नेगेटिव, बी नेगेटिव और एबी नेगेटिव खून की कमी है। मुंबई की बीएमसी ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किये है ये नंबर है :- 24136051, 24107020, 24131419
A -ve, B -ve and AB -ve blood is required in KEM hospital for those injured in #Elphinstone stampede . Please contact the blood bank at KEM
— मुंबई पोलीस – Mumbai Police (@MumbaiPolice) September 29, 2017
इसी ब्रिज के लिए शिवसेना के दो एमपी ने लिखी थी सुरेश प्रभु को चिठ्ठी
2015-16 मे इसी ब्रिज को चौड़ा करने के लिए शिवसेना के दो एमपी ने तात्कालिक रेलमंत्री सुरेश प्रभु को चिठ्ठी लिखी थी जिसके जवाब मे सुरेश प्रभु ने लिखा था कि रेलवे के पास इतना फण्ड नहीं है। उन्होंने कहा था कि ग्लोबल मार्केट में मंडी है, आपकी शिकायत तो सही है लेकिन अभी फण्ड की कमी है।