भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पर्थ टेस्ट मैच में को चौथे दिन भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और विकल्प के रुप में मैदान पर फिल्डींग करने आए रविंद्र जाडेजा आपस में भिड़ पड़े।
उनको दोनो के बीच जुबानी जंग तब शुरु हुई जब ऑस्ट्रेलियाई इनिंग का 87वां ओवर चल रहा था। 87वें ओवर की चौथी गेंद जब शमी डाल रहे थे और नाथन लॉयन के हेल्मट पर जा लगी और उनका मैदान पर उपचार चल रहा था, उसी दौरान भारत के यह दो खिलाड़ी आपस में भिड़ गए।
मुंबई मिरर को मिले एक विडियो क्लीप में यह सुनाई दिया गया है कि, ईशांत शर्मा जडेजा को कह रहे है कि मेरी तरफ हाथ मत हिला, जडेजा ने कहा इतना क्यो बोल रहे हो, उसके बाद शर्मा ने कहा कि अपना मुंह बंद करो, उसके बाद जडेजा ने कहा अपना गुस्सा काबू में रखो।
शर्मा ने कहा जडेजा तुम अपने काम से काम रखो और फिर उन्होने जडेजा को कुछ अपशब्द कहे। उसके बाद कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने उनके बीच आकर एक इस मामले को ठंडा किया।
भारतीय टीम मैनेजमेंट इस मामले में बीच में नही पड़ी। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कहा कि “जो ईशांत शर्मा और जडेजा के बीच हुआ थो वो कोई लड़ाई नही थी यह क्षणभर की गर्मी थी और उन दोनो के बीच अब सब ठीक है।”
जडेजा इससे पहले 2013 में भी भारतीय स्टार खिलाड़ी सुरश रैना से भिड़ थे।
हालांकि पर्थ टेस्ट मैच की बात करे तो भारतीय टीम को इस मैच में 146 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत की तरफ से कोई भी बल्लेबाज दूसरी इनिंग में अर्धशतक तक नही लगा पाया। दूसरी इनिंग में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजो ने अच्छी गेंदबाजी की और भारतीय टीम को दूसरी पारी में 140 रन पर ऑलआउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी इनिंग में मिचेल स्टार्क और लायन ने 3-3 और हेजलवुड और कमिंस ने 3-3 विकेट लिये थे।