बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को साइलेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मे खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में, बांग्लादेश की टीम ने 8 विकेट से मैच जीतकर तीन वनडे मैचो की सीरीज 2-1 से जीती।
Congratulation Bd Tiger for won these series👏 but missed banglawash 🤐😉
Bangladesh Vs West Indies
3rd Odi At Sylhet International Cricket Stadium
Bangladesh won by 8 wicket 👌
Bangladesh win this series by 2-1👌👏
Man of the match Miraz ❤️
Man of the series S Hope👌 pic.twitter.com/k5AfBff6UV— MD. MINHAJUL ABEDIN NANNU (@nannuminhajul) December 14, 2018
आखिरी मैच मे टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम ने मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान मे 198 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की टीम से विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने इस मैच मे सबसे ज्यादा नाबाद 108 रन बनाए, वही बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन ने 10 ओवर मे 29 रन देकर चार विकेट चटकाए।
वेस्टइंडीज की टीम इस मैच मे अच्छी शुरुआत नहीं कर पायी और उनकी टीम एक तरफ से विकेट खोती गई। वेस्टइंडीज की टीम को पहला झटका चंद्रपॉल हेमराज के रुप मे लगा, वह 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद इस सीरीज मे अबतक रन बनाने मे असफल रहे डैरेन ब्राबो क्रीज पर उतरे और कुछ खास नही कर पाए और 10 रन बनाकर मेहदी हसन का शिकार हो गए। वेस्टइंडीज की टीम से कोई बल्लेबाज शाई होप के अलावा कोई 20 रन से ऊपर नही बना सका और टीम अपने निर्धारित 50 ओवर मे 198 रन ही बना सकी।
199 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को पहला झटका लिटन दास के रुप मे 10वे ओवर की पहली गेंद पर लगा उस वक्त टीम का स्कोर 45 रन था। उसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे सौम्या सरकार और तमीम इकबाल ने टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की और दोनो ने दूसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की। जिसमे तमीम इकबाल ने 81 और सौम्य सरकार ने 80 रनो का योगदान दिया।
बांग्लादेश की टीम को दूसरा झटका 35 वें ओवर की दूसरी गेंद पर सौम्या सरकार के रुप मे लगा, लेकिन टीम उस वक्त जीत के बेहद करीब आ गई थी। उनके आउट होने के बाद रहीम क्रीज पर उतरे और 14 गेंदो मे 16 रन बनाए। तमीम इकबाल ने 38वें ओवर की तीसरी गेंद में चौका लगाकर टीम को 8 विकेट से मैच जीतवाया। महेदी हसन को अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ दा मैच मिला।