Wed. Apr 24th, 2024
    गैरी कर्स्टन

    भारतीय क्रिकेट टीम को 2011 मे विश्वकप जितवाने वाले कोच और दक्षिण-अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी कर्स्टन ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच के लिए आवेदन किया है। रमेश पोवार का 30 नबंवर को कोच के पद से कार्यकाल एक विवादस्पद रुप में खत्म हुआ था। जिसके बाद बीसीसीआई के नए कोच पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये थे। पोवार का टीम से कार्यकाल खत्म होने के बाद भारतीय महिला टीम के नए कोच बनने के लिए गैरी कर्स्टन के रुप मे एक दिलचस्प नाम सामने आया है। बीसीसीआई के एक सूत्र द्वारा इस बात की पुष्टी की गई है।

    सर्वश्रेष्ठ कोचों में से एक के रूप में सम्मानित, गैरी ने इससे पहले दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट टीम को भी प्रशिक्षित किया है, इसके अलावा उन्होंने  दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और होबार्ट हरिकेन की टीम को भी प्रशिक्षित किया हैं। इस साल उनको अगस्त में आईपीएल मे आरसीबी के मुख्य कोच के तौर पर भी चुना गया था, इससे पहले आरसीबी के कोच डैनियल विटोरी थे।

    यदि महिला टीम के कोच के रूप में बीसीसीआई गैरी को नियुक्त करती है, तो फिर उनका एक साल मे ही आरसीबी की टीम के कोच के पद से कार्यकल खत्म हो जाएगा। वह आईपीएल मे 2108 मे आरसीबी के मुख्य कोच बने थे।

    टीओआई की एक रिपोर्ट से यह पता चला है कि महिला टीम के कोच पद के लिए न्यूजीलैंड की टीम के पूर्व कोच माइक हेसन ने भी भारतीय महिला टीम के कोच बनने के लिए बातचीत की थी लेकिन अभी तक उनके आवेदन की पुष्टी नहीं हुई है। वह इस वक्त किंग्स इलेवन पंजाब के कोच हैं, लेकिन अगर वह भारतीय महिला टीम के लिए आवेदन भरते है और बीसीसीआई द्वारा उनको नियुक्त किया जाता है तो किंग्स इल्वेन पंजाब की टीम को नया कोच ढूंढना पड़ेगा।

    मनोज प्रभाकर, हर्शेल गिब्स, डेव व्हाटमोर कुछ ऐसे नाम है जिन्होने भारतीय महिला टीम के कोच के लिए आवेदन भरा है। वही भारतीय टीम के पूर्व कोच रमेश पोवार ने भी महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना के समर्थन के बाद आवेदन भरा है। कोच के लिए आवेदन करने वाले लोगो का इंटरव्यू 20 दिसंबर को बीसीसीआई के हेडक्वार्टर मुंबई में होगा।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *