Wed. Nov 27th, 2024
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

    अमेरिकी विभाग के आदेश पर कनाडा ने चीन के हावेई टेलिकॉम कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी मेंग वान्ज्हाऊ को गिरफ्तार किया था। अलबत्ता कनाडा की अदालत ने गिरफ्तारी के 10 दिन बाद ही जमानत की मंज़ूरी दे दी है। कनाडा की अदालत के इस आदेश पर अमेरिका नई रणनीति अपनाने पर विचार कर रहा है।

    विषय-सूचि

    अदालत की कार्रवाई

    कनाडा की अदालत ने एक करोड़ डॉलर की जुरमाना राशि पर मेंग को जमानत मुहैया की थी। अदालत ने शर्त रखते हुए कहा कि मेंग को रात के 11 बजे से सुबह के 6 बजे तक घर पर ही रहना होगा और एक एंक्ल मॉनिटर पहनना होगा।

    अमेरिका के आरोप

    अमेरिका के आरोपों के मुताबिक मेंग ईरान में वित्तीय मामलों से सम्बंधित प्रक्रियाओं के बाबत बहुराष्ट्रीय बैंकों को भटका रही थी। साथ ही मेंग ईरान पर लगाये अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन कर रही थी। यदि अदालत मेंग वान्ज्हाऊ के खिलाफ निर्णय देती तो कनाडा के न्याय मंत्री यह फैसला लेते कि उन्हें अमेरिका को सौंपना है या नहीं।

    यदि अमेरिका के मेंग पर लगाये आरोप, बहुराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों के साथ धोखादड़ी सिद्ध हो जाते तो उन्हें हर अपराध में 30 सालों की भुगतनी पड़ती। हावेई के वित्तीय अधिकारी की गिरफ्तारी से अमेरिका और कनाडा के चीन के साथ अधिक तनावग्रस्त हो गए हैं। अमेरिका और चीन के मध्य अभी व्यापार युद्ध का मतभेद बढ़ा हुआ है। अमेरिका ने चीन पर जासूसी के भी आरोप लगाये हैं।

    अमेरिका के राष्ट्रपति ने मंगलवार को कहा था कि अमेरिकी न्यायिक विभाग में मेंग के खिलाफ बने केस में वह दखलंदाजी कर सकते हैं क्योंकि यह मसला अमेरिकी सुरक्षा से जुड़ा हुआ है।

    कनाडा के प्रधानमन्त्री का चीन पर आरोप

    हाल ही में कनाडा के प्रधानमन्त्री जस्टिन ट्रुडो ने कहा कि हम हालातों से वाकिफ है कि चीन में एक कनाडाई नागरिक को नज़रबंद किया गया है। उन्होंने कहा कि हम इस मसले को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम इन हालातों को लेकर बेहद चिंतित है, जब को कनाडा का नागरिक असुरक्षा में हो। हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि कनाडा के राजदूत की गिरफ्तारी हावेई के कर्मचारी की गिरफ्तारी की प्रतिकार में किया गया है।

    जापान ने हावेई के उत्पादों को इस्तेमाल करने पर लगायी रोक

    जापान ने सरकारी अधिकारियों पर साइबर सुरक्षा के कारण चीनी कंपनी के हावेई और जेडटीई के टेलिकॉम उत्पादों के इस्तेमाल करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। ख़बरों के मुताबिक अमेरिका ने अपने साझेदारो से इन दो कंपनियों के चीनी उत्पादों को उपयोग में लाने पर रोक लगाने का आग्रह किया था। यह कंपनियां साइबर हमले के लिए कई तरह के वायरस का इस्तेमाल करती है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *