Fri. May 3rd, 2024
    अमेरिकी राष्ट्रपति के दामाद जारेड कुशनर

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने दामाद और वरिष्ठ सलाहकार जारेड कुशनर को राष्ट्रपति के अगले स्टाफ प्रमुख की उम्मीदवारों की फेरहिस्त में शामिल किया है। डोनाल्ड ट्रम्प की पुत्री इवांका ट्रम्प के पति जारेड कुशनर व्हाइट हाउस के प्रभावशाली सलाहकार है। ख़बरों के मुताबिक जारेड कुश्नेर ने इस पद से संबधित बातचीत के लिए रिपब्लिकन नेताओं से मुलाकात की थी।

    विषय-सूचि

    क्या है व्हाइट हाउस का जवाब ?

    व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सांडर्स ने कहा कि “मुझे इस बात की भनक नहीं है कि जरेड के नाम पर विचार किया जा रहा है लेकिन, हम यहाँ सभी उनके नाम को मान्यता देंगे।” उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति उन्हें जो किरदार सौपेंगे, वह उसमे अपना शत प्रतिशत प्रस्तुत करेंगे।

    उप राष्ट्रपति माइक पेन्स के स्टाफ प्रमुख निक अय्रेस ने कहा कि उन्हें राष्ट्रपति के साथ काम करने अच्छी अनुभूति होगी, हालांकि उन्होंने बाद में खुद को इस दौड़ से बाहर कर लिया था।

    क्यों है जारेड राष्ट्रपति के पसंदीदा ?

    जारेड कुश्नेर ने मेक्सिको और कनाडा को उत्तरी अमेरिकी देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौता करने के लिए मनाने में अहम किरदार निभाया था। उन्होंने कई बार दोनों राष्ट्रों से बातचीत कर इस समझौते को अंतिम रूप दिया था। साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति के मिडिल ईस्ट में शांति योजना को अमल में लाने के लिए काफी प्रयत्न किये थे। ट्रम्प प्रशासन इस रणनीति का खुलासा साल 2019 के शुरूआती दौर में करेगा।

    37 वर्षीय जारेड कुशनर के सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ घनिष्ठ मित्रता है। प्रिंस सलमान पर सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या का आरोप लगा है, जिसके कारण रियाद के पश्चिमी देशों के साथ सम्बन्ध ख़राब हुए हैं।

    परिवारवाद में वृद्धि ?

    इस खबर की को अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन, यदि यह सत्य है तो यह अमेरिका में परिवारवाद को बढ़ावा देगा। जारेड कुशनर के समक्ष डोनाल्ड ट्रम्प के चुनावों से पहले का कोई सरकारी अनुभव नहीं है। जारेड कुशनर ने अपने ससुर की तरह राजनीति में धाक ज़माने के लिए न्यूयॉर्क के व्यापार को त्याग दिया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *