भारतीय रेलवे इस हफ्ते एक मोबाइल ऐप लांच करने जा रहा है जिससे आप बस एक क्लिक से रेल और फ्लाइट की टिकट बुक कर पाएंगे। इसके अलावा आप खाने का आर्डर, कुली, वेटिंग रूम आदि भी इस ऐप के जरिये बुक कर पाएंगे।
आपको बता दें कि इस ऐप को रेलवे की सॉफ्टवेयर यूनिट सी.आर.आई.एस. कर रही है। इस ऐप को बनाने में करीबन 6 महीने का वक़्त लगा है और करीबन सात करोड़ रूपए खर्च किये गए। इस ऐप को बनाने का मक़सद लोगों को रेलवे की सभी सेवायें एक जगह पर देना है। इससे पहले रेलवे के ऐप में खाना बुकिंग या साफ़ सफाई आदि करने के लिए आपको अलग अलग ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता था। इस कमी को दूर करने के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है।
इस ऐप की घोसना सबसे पहले 2016-17 के बजट के दौरान की गयी थी। उसके तुरंत बाद इस ऐप पर काम शुरू हो गया था। रेल सेवाओं के अलावा आप इस ऐप से होटल, टैक्सी, वेटिंग लाउन्ज आदि भी बुक कर पाएंगे।