इस बार आईपीएल सीजन-12 के लिए 346 क्रिकेटरो की बोली लगायी जाएगी, जिसमे भारत के 226 खिलाड़ी शामिल है। आईपीएल सीजन-12 की बोली 18 दिसम्बर को जयपुर मे लगेगी। आईपीएल 2019 के खत्म होने के बाद ही 2019 विश्वकप शुरु हो जाएगा तो इस तथ्य को ध्यान मे रखते हुए कई टीम अपने प्रमुख खिलाड़ियो को इस बार आईपीएल को दौरान आराम देना चाहेगी, तो अब कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो 2019 ऑक्शन मे बड़ी सुर्खिया बटौर सकते है। युवराज सिंह जो कि इस समय रणजी मैचो मे अच्छा प्रदर्शन देने मे नाकाम रहे है, वह भी इस सीजन आईपीएल एक महेंगे खिलाड़ी के रुप मे सामने आ सकते है।
आईपीएल 2108 मे युवराज सिंह को किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम के लिए खरीदा था, इससे पहले भी युवराज कई टीमो से आईपीएल खेलते नजर आए है जिसमे, दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्रस, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर औऱ सनराइजर हैदराबाद की टीम शामिल है। सफेद गेंद मे एक महान क्रिकेटर होने के बावजूद कुछ कारणो की वजह से युवराज सिंह आईपीएल मे अपना प्रभाव छोड़ने मे असफल रहे है।
आईपीएल 2018 मे पंजाब से खेलते हुए, पंजाब के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 8 मैच खेले जिसमे वह केवल 65 रन ही बना सके। युवराज सिंह ने आईपीएल के इतिहास मे अभी तक अपने नाम 36 विकेट किए है, उनको पिछले सीजन कोई विकेट नही मिली, उनको पंजाब की टीम ने उनके खराब प्रदर्शन के लिए आईपीएल के सारे मैच नही खिलाए औऱ टीम के स्काव्ड से ड्रोप कर दिया।
आईपीएल 2019 मे इस बार कम धमाल देखने को मिल सकता है क्योकि, क्योकि आईपीएल 19 मई को खत्म होगा और 30 मई से विश्वकप 2019 के मैचो की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे मे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने महान खिलाड़ियो को इस बार आईपीएल मे खेलने की मंजूरी नही दी है जिसमे ग्लेन मैक्सवेल और एरोन फिंच का नाम भी शामिल है। दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट मे आराम करेंगे तो युवराज सिंह को कोई फ्रेंचाइजी अपनी टीम मे रखने की सोच सकती है।
भारत के सारे खिलाड़ी आईपीएल टूर्नामेंट मे भाग लेंगे और भारतीय टीम से कोई बड़ा नाम ऑक्शन के लिए शामिल भी नही है, तो ऐसे मे अनुभवी युवराज सिंह के पास आईपीएल मे बिकने का अच्छा मौका है औऱ वह आईपीएल फ्रेंचाइजी के रडार मे आ सकते है।
2019 आईपीएल ऑक्शन के लिए युवराज सिंह का आधार मूल्य एक करोड़ रखा गया है। आठ आईपीएल फ्रेंचाइजी 145.25 करोड़ के साथ बोली के लिए उतरेंगे और 70 खिलाड़ियो को अपनी टीम मे चुनेंगे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा आधार मूल्य 1.5 करोड़ जयदेव उनादकट के लिए रखा गया है।