सोमवार को संजय गाँधी की सुपुत्री होने का दावा करने वाली एक महिला ने फिल्म ‘इंदु सरकार’ का विरोध करते हुए कहा कि फिल्म में कांग्रेस नेता संजय गाँधी के किरदार को भ्रामिक रूप से प्रस्तुत किया गया है।
नयी दिल्ली की प्रिया सिंह पॉल ने एक सम्मलेन में बताया कि वो फिल्म का ट्रेलर देखकर बोचक्का रह गयी, फिल्म के एक सीन में दर्शकों को संजय गाँधी से मिलता-जुलता एक शख्स नज़र आता है, जो ये बोलता हुआ पाया जाता है कि यह सरकार चाबुक से चलती है और अगले ही सिन में एक लाचार महिला को जेल में चाबुक से पीटते हुए दिखाया जाता है।
प्रिया सिंह का यह कहना है कि संजय गाँधी बहुत ही नेक व्यक्तित्व थे और उनको फिल्म में अलग ही भूमिका में दिखाया गया है।
प्रिया ने यह भी बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर निर्देशक मधुर भंडारकर को एक नोटिस भी भेज दिया है।
पर, संजय गाँधी की पत्नी मोनिका गाँधी और उनके बेटे वरुण गाँधी की और से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।