एआईएमआईएम अध्यक्ष ओवैसे ने रविवार को कहा कि भारत मेरे पिता का देश है और कोई भी मुझे यहाँ से जाने पर मजबूर नहीं कर सकता।’ ओवैसी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमे उन्होंने कहा था कि यदि तेलंगाना में भाजपा की सरकार आती है तो ओवैसी को हैदराबाद से भागना पड़ेगा।
ओवैसी ने कहा ‘यह मेरी धार्मिक धारणा है कि पैगंबर जब वह जन्नत से पृथ्वी पर उतरे तो वह भारत आए। इस प्रकार भारत मेरे पिता का देश है और कोई भी मुझे भागने के लिए मजबूर नहीं कर सकता है।’ ओवैसी एक चुनावी सभा में बोल रहे थे।
उससे पहले तंदूर में भाजपा की एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा था ‘जब भाजपा सत्ता में आएगी तो ओवैसी को वैसे ही भागना पड़ेगा जैसे निजाम हैदराबाद से भागे थे।’
ओवैसी ने आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को इतिहास की जानकारी नहीं है। बकौल ओवैसी ‘निजाम मीर ओस्मान अली खान हैदराबाद छोड़ कर भागे नहीं थे बल्कि उन्हें राज प्रमुख बनाया गया था और जब चीन के साथ युद्ध हुआ तो उन्हने भारत की मदद के लिए अपना सोना देने का ऑफर दिया था।
हैदराबाद के संसद ओवैसी ने कहा वो ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं है। ‘ये बस योगी की आवाज है लेकिन इसके पीछे की भावना और सोच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है।’
ओवैसी ने योगी को सलाह दी कि उन्हें अपने मुख्यमंत्री पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए। उन्हें पहले अपने क्षेत्र पर ध्यान देना चाहिए जहाँ इन्सेफ़्लाइटिस से हर साल 150 बच्चों की मौत हो जाती है।
असदुद्ददीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी आदित्यनाथ के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि ‘हम 1,000 पीढ़ियों से यहाँ रह रहे हैं। कोई हमें यहाँ से जाने पर मजबूर नहीं कर सकता।’