कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मंगलवार को कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, बर्कले में छात्रों को सम्बोधित करते हुए भारत के समृद्ध सांस्कृतिक अतीत और निकट भविष्य की संभावनाओं पर खुलकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए जोरदार हमला बोला था। राहुल गाँधी ने अपने सम्बोधन में नोटबंदी, कश्मीर नीति और विदेश नीति पर मोदी सरकार की आलोचना करते हुए आड़े हाथों लिया था। इस सम्बोधन के बाद भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी पर पलटवार करते हुए कहा कि विदेश में जाकर अपने देश की आलोचना करना यह दर्शाता है कि राहुल गाँधी निराशा से किस कदर भर चुके हैं। उन्हें कोई राह नहीं सूझ रही है इसलिए कहीं भी कुछ भी बोल रहे हैं।
Astonishing that Congress VP, Rahul Gandhi goes to US and slams his own Country,India ..It's frustration of Rahul speaking..Deplorable!
— Sambit Patra (@sambitswaraj) September 12, 2017
अपने ट्विटर हैंडल पर लिखते हुए संबित पात्रा ने कहा है कि यह बहुत ही अचरज भरी बात है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी अमेरिका जाकर अपने ही देश की बुराई करते हैं। यह राहुल गाँधी की निराशा बोल रही है जो बहुत ही खेदजनक है। बता दें कि राहुल गाँधी की छवि को चमकाने के लिए कांग्रेस लगातार उन्हें विदेश दौरों पर भेज रही है। अभी हाल ही में कुछ दिन पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी नॉर्वे गए थे। नॉर्वे से लौटने के बाद राहुल गाँधी देश की राजनीति में काफी सक्रिय हुए थे और उन्होंने कई राज्यों का दौरा किया था।
मोदी को माना अच्छा वक्ता, स्वच्छ भारत अभियान की तारीफ
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे अच्छे वक्ता हैं। उन्होंने कहा कि भले ही हम राजनीतिक प्रतिद्वंदी हो पर वह मेरे भी प्रधानमंत्री हैं। लोगों तक सन्देश को कैसे पहुँचाना है यह वो अच्छी तरह जानते हैं। लेकिन वह किसी की सुनते नहीं हैं। आज रूस पाकिस्तान को हथियार बेच रहा है जबकि आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है। भारत के पड़ोसी देशों श्रीलंका, म्यांमार, नेपाल और भूटान में चीन का दबदबा बढ़ता जा रहा है। अमेरिका का साथ जरुरी है लेकिन साथ ही दूसरे देशों से भी व्यवहार मित्रवत रखने जरुरी हैं। राहुल गाँधी ने कहा कि मैंने भी अमेरिका से काफी कुछ सीखा है और उसे भारत में लागू कर रहा हूँ लेकिन यह इतना आसान नहीं है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की तारीफ भी की।
राहुल गाँधी के भाषण की अहम बातें
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने अपने भाषण के दौरान देश में चल रही कई समस्याओं के साथ-साथ मोदी सरकार के कार्यकाल के प्रमुख मुद्दों पर खुलकर बात की और अपना पक्ष रखा। इस दौरान उन्होंने कुछ फैसलों के लिए मोदी सरकार को कोसा वहीं स्वच्छ भारत जैसे अभियान के लिए मोदी सरकार की तारीफ भी की। पेश है राहुल गाँधी के भाषण के कुछ खास अंश :
– भारत अहिंसावादी देश है और हिंसा से किसी का भला नहीं होने वाला।
– नोटबंदी पर मोदी सरकार ने संसद की राय नहीं ली थी।
– सत्ता में अहंकार नहीं होना चाहिए यह पतन की ओर ले जाता है।
– हमने पारदर्शिता लाने के लिए आरटीआई कानून बनाया था पर मोदी सरकार ने आरटीआई को नुकसान पहुँचाया।
– देश में रोजगार की कमी है और बेरोजगार युवाओं की फौज तैयार हो रही है।
– भाजपा के लोग मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर मेरी छवि बिगाड़ने की फिराक में रहते हैं।
– भारत में सारे पावर संसद के बाहर पीएमओ में है।
– आज आधुनिकीकरण की बात करने वाली भाजपा राजीव गाँधी के कार्यकाल में कंप्यूटर का विरोध करती थी।
– कश्मीर में आतंकवाद को कांग्रेस ने कम किया, लेकिन मौजूदा मोदी सरकार की तरह कभी झूठा भाषण नहीं दिया।
– भाजपा की तरह कांग्रेस वरिष्ठों को नहीं भूलती बल्कि उन्हें साथ लेकर चलती है।