Mon. Dec 23rd, 2024
    आईएसएल-पुणे-जमशेदपुर

    इंडियन सुपर लीग के पांचवे सीजन की शुरुआत 29 सितंबर से हुई थी। एफसी- पुणे सिटी अबतक इस सीजन में अपने नाम एक भी जीत दर्ज नहीं कर पायी थी, लेकिन बुधवार रात खेले गए इस मुकाबले में एफसी पुणें नें जमशेदपुर को 2-1 से हराकर इस सीजन में अपनी नाम पहली जीत दर्ज कर ली हैं।

    डिएगो कार्लोस ने पुणे के लिए पांचवें मिनट के अंत में स्कोर बनाया लेकिन 10 वें मिनट में सुमित पासी ने भी अपनी टीम जमशेदपुर की तरफ से गोल करते हुए टीम को 1-1 के स्कोर पर खड़ा कर दिया। लेकिन खेल के 86वें मिनट में मेट मिल्स ने जमशेदपुर की टीम को झटका देते हुए 2-1 से बढ़त बना ली, और अपनी टीम के लिए अंक तालिका में 3 अंक जोड़ने में कामयाब रहें।

    जीत के साथ पुणे की टीम नें 8 मैचों में अपनी टीम के लिए 5 अंक जोड़ लिये और वह अंक तालिका में इस वक्त 8वें पायदान पर बनें हुए। जमशेदपुर की टीम को इस सीजन में इसी के साथ पहली हार का सामना करना पड़ा और वह इस समय 11 अंको के साथ तालिका में चौथे पायदान पर हैं।

    डिएगो कार्लोस नें अपनी टीम को खेल के 5वें मिनट में ही सफलता दी थी। ब्राजील के इस फुटबॉल खिलाड़ी नें 3 मैच के प्रतिबंध के बाद टीम में वापसी की थी। खेल के 8वें मिनट में टिरी द्वारा सुमित पस्सी के लिए बाक्स में बॉल पास की गई थी लेकिन पुणे के डिफेंस प्लेयर कमलजीत सिंह नें बॉल को आउट साईड की तरफ भेज दिया।

    उसी के दो मिनट बाद जमशेदपुर के खिलाड़ी सुमित पस्सी को एक और मिला औऱ उन्होनें बाक्स में आई बॉल को पुणे के खिलाड़ियो को चकमा देकर गोल मारने में सफल रहे।

    उसके बाद 85वें मिनट तक दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर था लेकिन 86वें मिनट पर मेट मिल्स के गोल से मैच का रुख बदलता हुआ नजर आया, और पुणे ने इसके तहत इस सीजन में अपनी जीत दर्ज कर ली और जमशेदपुर की टीम को सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *