Fri. Mar 29th, 2024
    अर्जुन तेंदुलकर

    अर्जुन तेंदुलकर अपनी बॉलिंग के लिए एक बार फिर सुर्खिया में आए। अर्जुन तेंदुलकर नें अंडर-19 मुकाबले में अपनी टीम मुंबई के लिए दिल्ली के खिलाफ फिरोजशाह कोटला मैदान में चल रहे मुकाबले में 5 विकेट लिए।

    अर्जुन तेंदुलकर जो कि सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं वह मिडल आर्डर में गेंदबजी करते हुए नजर आए और जब वह गेंदबाजी करने आए थे तो दिल्ली का स्कोर उस वक्त 274 पर 2 विकेट था और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दिल्ली ने 9 विकेट खोकर 394 रन बनाए। अर्जुन नें 29 ओवर में 98 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

    दिल्ली की तरफ से इस मैच में गगन वट्स ने सेचुरी लगाई तो वही प्रियांश अार्य ने 152 रन बनाए। मुंबई की टीम ने पहली इनिंग में 453 रन बनाए थे। सचिन तेंदुलकर नें वैभव कांडपाल(9) को आउट करने के बाद लगातार दो गेंदो में गुलजार संधु और रितिक शौकीन को चलता किया।

    पिछले महीने भी उन्होनें गुजरात के खिलाफ 30 रन देकर 5 विकेट झटके थे, और गुजरात को 9 विकेट से राउंड-2 ईलाइट ग्रुप ए और बी दोनो में ही मात दी थी। गुजरात औऱ मुंबई के बीच विनो मांकड ट्राफी अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट का मैच खेला गया था।

    उस मैच में अर्जुन की गेंदबाजी की बात करे तो उन्होनें गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में उनके टाप-अार्डर बैट्समैन वर्धमान शाह(0), प्रियेश(1), एलएम कोचर(8), जयमीत पटेल(26) और ध्रुवंग पटेल(6) को विकेट लिए। उन्होनें उस मैच में 8.3 ओवरों में 30 रन देकर अपने नाम 5 विकेट किए।

    इससे पहले सितंबर में, अर्जुन को श्रीलंका के खिलाफ युवा टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत यू -19 टीम में चुना गया था और उस मैच के पहले ओवर में ही उन्होनें विकेट लिया था।

    इससे पहले अर्जुन तेंदुलकर टीम इंडिया के महान बल्लेबाजों को नेट्स पर अभ्यास करवाते नजर आए हैं। उन्होनें इस साल भारतीय टीम के बल्लेबाजों को इंग्लैंड सीरीज से पहले भी नेट्स पर अभ्यास करवाया था। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री कई बार टिप्स देते हुए दिखाई दिये हैं।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *