Sat. May 4th, 2024
    पाकिस्तान के पीएम इमरान खान

    पाकिस्तान की सत्तासीन पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ के 20 सदस्यों का प्रतिनिधि समूह चीन की यात्रा के लिए रवाना हो चुका है।

    इस यात्रा के दौरान प्रतिनिधि समूह को चीन के राजनीतिक इतिहास के बारे में बताया जायेगा और कम्युनिस्ट पार्टी की सफलता की समीक्षा की करेंगे कि कैसे दुनिया की सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश होने के बावजूद चीन ने गरीबी और भ्रष्टाचार को खत्म कर दिया है।

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पीटीआई से प्रमुख इमरान खान ने 2 नवम्बर को चीन का दौरा किया था। इस प्रतिनिधित्व समूह का नेतृत्व पीटीआई के केंद्रीय सचिव अरशद दाद कर रहे हैं। पाकिस्तान की ख़बरों के मुताबिक प्रतिनिधि समूह को कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ चीन ने आमंत्रण दिया था।

    रिपोर्ट के मुताबिक दोनों पार्टी बैठक के दौरान द्विपक्षीय मूल्यों के मसले पर चर्चा करेंगे। साथी ही पीटीआई के प्रतिनिधि समूह को चीन के राजनीतिक इतिहास से भी रूबरू किया जायेगा। साथ ही पीटीआई प्रतिनिधित्व चीन के गरीबी और भ्रष्टाचार को खत्म करने के सूत्र की भी समीक्षा करेंगे।

    चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग में सत्तासीन होने के बाद भ्रष्टाचार को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाया था, गबन के जुर्म में चीन के वरिष्ठ नेताओं समेत कई अधिकारी इसके लपेटे में आये थे। चीन की यात्रा के दौरान पाकिस्तान के पीएम ने आवाम को गरीबी से मुक्त करने के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना की थी।

    इमरान खान ने कहा था कि चीन के इन्हीं कृत्यों के कारण मैं उनका मुरीद हूं। उन्होंने कहा कि मानव इतिहास में किसी देश ने 30 सालों में 700 मिलियन लोगों को गरीबी से नहीं उभरा है, लेकिन चीन ने ऐसा कर दिखाया है।

    पाकिस्तान और चीन एक दुसरे के दुःख-सुख के हमदर्द माने जाते हैं और पाकिस्तान का चीन रक्षा उपकरण मुहैया करने का मुख्य स्त्रोत है। इमरान खान की यात्रा के दौरान चीन ने आर्थिक मदद करने के लिए भी रजामंदी दी थी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *