Thu. Dec 19th, 2024

    भारत ने विराट कोहली के नेतृत्व में श्रीलंका दौरे पर टी-20 मैच में श्रीलंका को हराकर इतिहास रच दिया है। श्रीलंका दौरे पर कोहली ब्रिगेड ने एक टी-20, पांच वनडे और तीन टेस्ट मैच खेले गए है , जिसमें भारत ने श्रीलंका को 9-0 से सफाया कर दिया। 43 दिन के लम्बे टूर पर भारत ने श्रीलंका को उसी की धरती पर बुरी तरह से हराया।

    ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड पीछे छूटा

    ऐसा ही रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम भी है। ऑस्ट्रेलिया ने पकिस्तान को 9-0 से हराया था, उस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पकिस्तान के साथ एक टी20, पांच वनडे और तीन टेस्ट खेले थे जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने पकिस्तान को 9-0 से सफाया किया था। उस मुक़ाबले को ऑस्ट्रेलिया की ज़मीन पर खेला गया था, और टेस्ट और वनडे में कप्तान रिकी पोंटिंग और टी-20 में क्लार्क कप्तान थे। भारत द्वारा बनाये रिकॉर्ड में तीनों फॉर्मेट में कप्तान कोहली है, और यह मुक़ाबले श्रीलंका में खेला गया था।