पाकिस्तान की आर्थिक विपदा से निपटने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान जद्दोजहद कर रहे हैं। इमरान खान अगले हफ्ते आर्थिक मदद के लिए मलेशिया के दौरे पर जाएंगे। पाकिस्तान के विदेश विभाग ने बताया कि 20-21 नवंबर को मलेशिया के आधिकारिक दौरे पर इमरान खान उच्च प्रतिनिधि समूह के साथ जाएंगे।
PM Imran Khan to pay two-day visit to #Malaysia from Tuesday https://t.co/oiR68AdocW
— Radio Pakistan (@RadioPakistan) November 15, 2018
इमरान खान की यह मलेशिया की पहली आधिकारिक यात्रा है। मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद और इमरान खान द्विपक्षीय स्तर पर बातचीत करेंगे, साथ ही प्रतिनिधि समूहों कि भी बैठक आयोजित की जाएगी। पाकिस्तानी विदेश विभाग ने बताया कि दोनों राष्ट्र अपने नजदीकी संबंधों का को मजबूत करेंगे। साथ ही सांस्कृतिक और धार्मिक रिश्तों को भी मज़बूत करेंगे।
इस वित्त वर्ष में पाकिस्तान 12 बिलियन डॉलर घाटा झेल रहा है। पाकिस्तान इन आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए अपने मित्र देशों से आर्थिक मदद की गुहार लगा रहा है।
हाल ही में सऊदी अरब ने पाकिस्तान को छह अरब डॉलर की आर्थिक मदद का ऐलान किया था और ख़बरो के मुताबिक चीन ने भी पाकिस्तान को छह अरब डॉलर की मदद का आश्वासन दिया था।
हालांकि इस आधिकारिक पुष्टि नही की गयी है। पाकिस्तान में मलेशिया के उच्च राजनयिक ने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी को न्योता देकर बातचीत के लिए बुलाया था।
शाह महमूद कुरेशी ने बताया कि पीएम खान की आगामी यात्रा दोनो राष्ट्रों के मध्य रिश्तों को मजबूती देंगे और द्विपकहिया सहयोग के लिए नए द्वार खोलेंगे।
मलेशिया के कूटनीतिज्ञ ने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार पाकिस्तान का पूरा सहयोग करेगी और इमरान खान के दौरे से मलेशियाई नेतृत्व आगे रिश्तों को मजबूत बनाने के बाबत बातचीत करेगा।