दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वयोवृद्ध नेता मदन लाल खुराना के निधन के बाद दिल्ली सरकार ने 2 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष शिसोदिया ने ट्वीट कर के इस बार में जानकारी दी।
शिसोदिया ने ट्ववीट कर कहा पूर्व मुख्यमंत्री श्री मदन लाल खुराना के निधन से हम सब काफी दुःखी हैं और वयोवृद्ध नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा करते हैं।
We all are deeply saddened to hear of the demise of veteran leader & former CM of Delhi Shri Madan Lal Khurana ji.
As a mark of respect to the departed soul, state mourning shall be observed by Delhi govt for 2 days.— Manish Sisodia (@msisodia) October 28, 2018
गौरतलब है कि रविवार को मदन लाल खुराना का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वो काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। मदन लाल खुराना 1993 से 1996 के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे। 2004 में उन्हें राजस्थान का राजयपाल भी बनाया गया था।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उनके निधन कर दुख जताया और श्रद्धांजलि अर्पित की।