आज सोमवार को रुपये ने अपनी शुरुआत सकारात्मक ढंग से की है। बाज़ार में रुपया आज डॉलर के मुक़ाबले 17 पैसे मजबूत हो कर 73.30 डॉलर पर खुला है।
मालूम हो कि इसके पहले शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुक़ाबले 20 पैसे फिसल कर 73.47 रुपये प्रति डॉलर पर पहुँच गया था।
विशेषज्ञों की मानें तो आज रुपया डॉलर के मुक़ाबले 73.30 से 74.05 रुपये प्रति डॉलर के बीच रह सकता है।
हालाँकि कमजोर होते रुपये से देश को बहुत नुकसान हुआ है। जैसे जैसे डॉलर के मुक़ाबले रुपया कमजोर होता गया है, वैसे देश के विदेश मुद्रा भंडार में भी बड़ी कमी देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें: शेयर बाजार खुलने के साथ सेंसेक्स को मामूली राहत
हाल ही में आरबीआई ने अपने आँकड़े जारी करते हुए बताया था कि विदेशी मुद्रा के मामले में देश को बहुत ही कम समय में काफी नुकसान उठाना पड़ा है। आरबीआई के ताज़ा जारी आँकड़ों के अनुसार देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 1 अरब डॉलर की कमी आई है। यह आँकड़ा 395.50 अरब डॉलर से 394.46 अरब डॉलर तक पहुँच गया है।
वैश्विक स्तर पर यह हफ़्ता काफी गंभीर हो सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति यदि अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वार पर अगर फिर से अपनी तल्खी दिखाते हैं, तो डॉलर के मुक़ाबले अन्य वैश्विक मुद्राओं को परेशानी उठानी पड सकती है।
यह भी पढ़ें: लगातार 12वें दिन कटौती से दिल्ली में पेट्रोल आया 80 के नीचे