पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को ट्विटर पर याद किया। 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद का 112 वां जन्मदिन है। हॉकी के इस जादूगर को याद करते हुई वीरू ने कई ट्वीट किये जिसमे उन्होंने ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी और उनके बारे में अलग अलग बातें बताई।
वीरू ने ट्विटर पर ध्यानचंद से जुड़े कई रोचक किस्से शेयर किये, जिसमे उनके खेल से लेकर उनकी जिंदगी तक के किस्से शेयर किये।
सहवाग ने एक ट्वीट में लिखा देश के सभी बच्चो को मेजर ध्यानचंद के बारे में पता होना चाहिए, उन्होंने 16 साल की उम्र में आर्मी ज्वाइन कर ली थी और 1956 में रिटायर्ड हो गए थे।
Every child in the country must know about the legend Major Dhyanchand was.He joined the Indian army at the age of 16 and retired in 1956.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 29, 2017
अगले ट्वीट में उन्होंने 1936 बर्लिन ओलंपिक्स पर लिखा ‘1932 में बर्लिन ओलंपिक्स में भारतीय दल की अगुवाई ध्यानचंद कर रहे थे जिसमे उन्होंने हिटलर को सलामी देने से मना कर दिया था।
It is said that in the 1936 Berlin Olympics, Dhyan Chand who was the flag-bearer, refused to salute Adolf Hitler. What a man !
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 29, 2017
एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा की ‘डॉन ब्रैडमेन ने एक बार उनको देखकर कहा था कि तुम ऐसे गोल करते हो जैसे क्रिकेट में रन बनाये जाते है। ऐसे महान लोगों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहिए और सेलिब्रेट करना चाहिए।
Sir Don Bradman on seeing Dhyan Chand said, “You score goals like runs”.
Such a legend needs to be known and celebrated so much more.— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 29, 2017