रिलायंस जियो से लगातार चल रही प्रतिस्पर्धा के बाद आइडिया किसी भी तरह से जियो से पीछे नहीं रहना चाहता है। इसी क्रम में आइडिया ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 3 प्लान बाज़ार में उतारे हैं।
इन प्लान की ख़ास बात ये है कि आइडिया इन तीनों ही प्लान के साथ ग्राहकों को 1.5 जीबी प्रतिदिन की दर से डाटा दे रहा है। इन प्लान की कीमत आइडिया ने 209 रुपये, 479 रुपये व 529 रुपये रखी है।
आइडिया के 209 रुपये के प्लान के तहत ग्राहक को 1.5 जीबी प्रतिदिन की दर से डाटा, रोज़ाना 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है।
479 रुपये के प्लान के तहत ग्राहक को 1.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग व 100 एसएमएस रोज़ाना की दर से मिलेंगे। आइडिया ने इस प्लान की वैधता 84 दिन की रखी है।
इसी के साथ 529 रुपये का प्लान बिलकुल 429 रुपये के प्लान की ही तरह है, बस इस प्लान के साथ ग्राहकों को 90 दिन की वैधता मिलेगी।
वोडाफोन ने भी अगस्त में लगभग यही प्लान लॉंच लिए हैं, लेकिन वोड़ाफोन अपने प्लान के साथ वोडाफोन पे ऐप पर 300 लाइव टीवी चैनल देखने की भी सुविधा दे रहा है।
जियो द्वारा 1.5 जीबी प्लान की लिस्ट में 149 रुपये का प्लान है जो 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन के हिसाब से देता है, इस प्लान की वैधता 28 दिन है।
इसी के साथ 349 रुपये, 399 रुपये व 449 रुपये के प्लान हैं जो अलग अलग वैधता के साथ ग्राहकों को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन की दर से उपलब्ध करा रहे हैं।