एक ओर जहाँ पेट्रोल-डीज़ल के लगातार बढ़ते हुए दाम आम जनता को परेशान कर रहे हैं, वहीं अब गैस के दामों में बढ़ोतरी से जनता को और भी ज्यादा परेशानी उठानी होगी।
रविवार को सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर में 2.89 रुपये प्रति सिलेंडर व गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में 59 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गयी है।
इसी बढ़ोतरी को मद्देनजर रखते हुए इंडियन ऑइल कार्पोरेशन (आईओसी) ने कहा है कि इस बढ़ोतरी का कारण अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में हाल ही में हुई गैस की कीमतों में परिवर्तन है।
हालाँकि इसी के साथ उन्होने यह भी कहा है कि आम ग्राहक जो सब्सिडी वाली गैस का इस्तेमाल करते हैं, उन्हे यह सिलेंडर महज 2.89 रुपये महँगा पड़ेगा।
इसी के साथ अब ग्राहकों के खाते में भेजी जाने वाली सब्सिडी की मात्रा भी बढ़ जाएगी। जो सब्सिडी पहले ग्राहकों के खाते में 320.49 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से आती थी, वही सब्सिडी अब 376.60 रुपये प्रति सिलेंडर के हिसाब से आएगी।
आईओसी के अनुसार घरेलू ग्राहकों को इसके तहत कोई बहुत बड़ा बोझ नहीं उठाना पड़ेगा।